Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ....तो इसलिए अक्षय ने सलमान को कहा ‘बड़ा दिलवाला’

....तो इसलिए अक्षय ने सलमान को कहा ‘बड़ा दिलवाला’

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'रुस्तम' को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। दर्शकों को बेसब्री से उनकी इस फिल्म का इंतजार है। अक्षय इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं।

India TV Entertainment Desk
Updated : August 05, 2016 21:14 IST
akshay
akshay

कोलकाता: बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'रुस्तम' को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। दर्शकों को बेसब्री से उनकी इस फिल्म का इंतजार है। अक्षय इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ वक्त पहले सलमान खान ने भी दर्शकों से अक्षय की यह फिल्म देखने का आग्रह किया था। सलमान की ओर से अपने प्रशंसकों से की गई इस अपील के बाद अक्षय ने कहा कि उनका दिल बहुत बड़ा है और यह दिखाता है कि हिन्दी सिने जगत में एकजुटता है। अक्षय ने संवाददाताओं को बताया, "सलमान ने दिखाया कि हम एकजुट हैं। इस उद्योग में एक साल में लगभग 180 फिल्में बनती हैं और कई अधूरी रह जाती हैं। हम रेस के घोड़ों की तरह नहीं हैं, जो एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ करें।"

इसे भी पढ़े:-

बॉलीवुड में दो कलाकारों के बीच प्रतियोगिता के बारे में पूछे जाने पर अक्षय ने कहा, "बॉलीवुड में बहुत सारा काम है, जिसके लिए पर्याप्त कलाकार नहीं हैं। यहां सभी के लिए बहुत मौके हैं और दो कलाकारों के बीच प्रतिस्पर्धा नहीं है।"

सलमान ने मंगलवार रात ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ एक वीडियो शेयर की, जिसमें वह प्रशंसकों से 'रुस्तम' देखने का आग्रह करते दिखाई दे रहे हैं। यह फिल्म 12 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वीडियों में दबंग स्टार यह कहते सुनाई दे रहे हैं, "हमारे फिल्म इंडस्ट्री के रुस्तम-ए-हिन्द की फिल्म आ रही है नाम है 'रुस्तम'। 12 अगस्त को जाकर देखिए अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम'।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement