मुंबई: फिल्मकार एस.शंकर के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म ‘2.0’ लंबे वक्त से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार को मुख्य किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। लेकिन इसी बीच अब रजनीकांत राजनीति में कदम रखने को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। अब इसे लेकर अक्षय का कहना है कि उन्हें लगता है कि हाल में राजनीति में कदम रखने वाले दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत नेता के तौर पर भी ‘बहुत अच्छा’ करेंगे। बता दें कि इस फिल्म में रजनीकांत और अक्षय की जोड़ी पहली बार पर्दे पर नजर आने वाली हैं।
गौरतलब है कि 31 दिसंबर, 2017 को रजनीकांत ने ‘आध्यात्मिक राजनीति’ के लिए नई राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा की थी। उन्होंने साथ ही ऐलान किया था कि उनकी पार्टी तमिलनाडु में अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगी। अक्षय ने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान रजनीकांत के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मुझे पूरी आशा है कि वह बहुत अच्छा करेंगे। बिल्कुल, वह अच्छे होंगे।’’
बता दें कि ‘2.0’ में अक्षय को एक अलग ही अंदाज में देखा जाने वाला है। इस फिल्म में वह खलनायक की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म में इन दोनों के अलावा एमी जैक्सन भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म इसी साल 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।