अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आने वाली फिल्म 'केसरी' सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है। फिल्म में 21 सिख, 10 हज़ार अफगानी सैनिकों से युद्ध करते हैं। अक्षय का कहना है कि अभी तक इसकी कहानी को बड़े पर्दे पर बयां ना किया जाना दुख की बात है। सारागढ़ी की लड़ाई 12 सितंबर, 1897 को ब्रिटिश भारतीय सेना के सिख रेजिमेंट और अफगान कबीलों के बीच लड़ी गई थी। सारागढ़ी तत्कालीन उत्तर-पश्चिम सीमा प्रांत (अब पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में है) में एक छोटा सा गांव था।
अक्षय ने एक इंटरव्यू में कहा, ''सारागढ़ी की लड़ाई भारत द्वारा लड़ी गई शीर्ष लड़ाइयों में दूसरे नंबर पर आती है। दुख की बात है कि इसपर अभी तक कोई फिल्म नहीं बनी और ज्यादा लोग इसके बारे में नहीं जानते। मुझे खुद भी इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं थी लेकिन फिल्म पर काम करते समय मैंने इसके बारे में जाना।''
उन्होंने कहा, ''यह बड़ी बात है कि इन लोगों के पास भागने का मौका था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। वे इस बात से अवगत थे कि वे इस लड़ाई को नहीं जीतेंगे लेकिन फिर भी उन्होंने लड़ने का विकल्प चुना।'''
अक्षय इस फिल्म का हिस्सा बन खुद को खुशकिस्मत मानते हैं। फिल्म 21 मार्च को रिलीज़ होगी। फिल्म में अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा हैं।
(इनपुट-भाषा)
Also Read:
आयुष्मान खुराना फिल्म 'बाला' के कारण फंसे कानूनी पचड़े में, कहानी चुराने का लगा आरोप
लंदन के मैडम तुसाद में लगा दीपिका पादुकोण का मोम का पुतला, देखें Photos
कंगना रनौत ने आमिर खान पर 'मणिकर्णिका' को सपोर्ट ना करने का लगाया था आरोप, एक्टर ने ऐसे दिया जवाब