Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अक्षय कुमार को अरशद वारसी से मिली ये सीख

अक्षय कुमार को अरशद वारसी से मिली ये सीख

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह 2013 में आई अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का सीक्वल है। लेकिन अब इसकी श्रंखला में अक्षय ने उनकी जगह ले ली है...

India TV Entertainment Desk
Published : January 27, 2017 14:32 IST
akshay
akshay

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह 2013 में आई अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का सीक्वल है। लेकिन अब इसकी श्रंखला में अक्षय ने उनकी जगह ले ली है। अक्षय का कहना है वह ‘जॉली एलएलबी 2’ जैसी फिल्म में काम करने का तरीका सिखाने के लिए दोस्त अरशद वारसी के आभारी हैं। इससे पहले अरशद ने कहा था कि वह इस फिल्म की अगली श्रंखला में काम करना चाहते हैं, लेकिन फॉक्स स्टार स्टूडियो ने यह फिल्म अक्षय कुमार के साथ बनाने का निर्णय किया है, क्योंकि एक बड़े अभिनेता हैं।

इसे भी पढ़े:-

अक्षय ने कहा था कि इस अदालती कहानी वाली फिल्म के लिए चुने जाने के बाद उन्होंने अरशद से बात की थी। अक्षय ने एक साक्षात्कार में बताया, “मैंने अरशद से बात की थी। वह छोटा अभिनेता नहीं हैं। वह मेरा बहुत अच्छा दोस्त है। लोग काबिलियत से बाहर की बाते करते हैं।“

उन्होंने कहा, “मैं इस प्रकार की फिल्म में काम करने का तरीका सिखाने के लिए अरशद वारसी का आभारी हूं। उन्होंने मेरे लिए रास्ता बनाया और मेरे लिए चीजों को आसान बना दिया। उन्होंने इस फिल्म को बड़ा बना दिया और मुझे उम्मीद है कि ‘जॉली एलएलबी-2’ भी अच्छी फिल्म साबित होगी।“

सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जॉली एलएलबी-2’ में अक्षय के अलावा हुमा कुरैशी और अन्नू कपूर भी अहम किरदारों में दिखाई दे रहे हैं, जबकि सौरभ शुक्ला फिर से अपनी न्यायाधीश की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement