Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अक्षय कुमार ने दी कोरोना को मात, ट्विंकल खन्ना ने कार्टून वाली तस्वीर शेयर कर कहा- 'ऑल इज वेल'

अक्षय कुमार ने दी कोरोना को मात, ट्विंकल खन्ना ने कार्टून वाली तस्वीर शेयर कर कहा- 'ऑल इज वेल'

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने कोरोना को मात दे दिया है और घर वापस लौट गए हैं। इस खुशी में ट्विंकल खन्ना ने खास अंदाज में उनका स्वागत किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 12, 2021 16:34 IST
akshay kumar and twinkle khanna
Image Source : INSTAGRAM/TWINKLERKHANNA अक्षय किमार और ट्विंकल खन्ना 

कोरोना की दूसरी लहर से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। बॉलीवुड और टीवी के कई बड़े सितारे लगातार वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हाल ही में खिलाड़ी अक्षय कुमार भी कोरोना संक्रमित पाए गए। अच्छी खबर ये है कि अक्षय ने कोरोना को मात दे दी है और घर वापस लौट आए हैं। इस बात को ट्विंकल खन्ना ने कन्फर्म किया है कि अक्षय कुमार का covid-19 टेस्ट नेगेटिव रहा और वह हॉस्पिटल से घर आ चुके हैं। ट्विंकल खन्ना ने ये बातें बताते हुए काफी क्यूट कैरिकेचर शेयर किया है। 

गौहर खान ने पति जैद दरबार संग शेयर किया मजेदार वीडियो, बताया पिछले और इस साल के लॉकडाउन में फर्क

ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर एक कार्टून शेयर किया है, जिसे देखकर आपको एक ही झटके में अक्षय और ट्विंकल की याद आएगी। इस कैरिकेचर में ट्विंकल के हाथ में जो किताब नजर आ रही है उसपर उनके पेन नेम- मिसेज फनी बोन्स लिखा दिख रहा है और दोनों एक-दूसरे को थामकर खड़े हैं। उन्होंने इस पोस्ट में बताया है कि उनका घर वापस आना कितना अच्छा लग रहा है। इसी के साथ उन्होंने 'ऑल इज वेल' लिखकर हैशटैग किया है।

'कैंसिल बोर्ड एग्जाम 2021' के सपोर्ट में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद, वीडियो शेयर कर कहा...

बता दें कि अक्षय कुमार ने पिछले दिनों 4 अप्रैल को यह बताया था कि वह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इसके बाद वह हॉस्पिटलाइज हो गए थे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, 'आपकी दुआओं का असर हो रहा है। मैं ठीक हूं लेकिन मुझे एहतियात के तौर पर हॉस्पिटल में एडमिट होने की सलाह दी गई है। मैं एडमिट हो गया हूं। जल्द वापस आऊंगा, आप लोग अपना ध्यान रखें।'

पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी अन्य खबरें- 

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे कोरोना वायरस से हुई संक्रमित, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

उर्वशी रौतेला ने किया फिल्मफेयर अवार्ड नाइट पर डांस, वायरल हुआ वीडियो

मिशेल मोनाघन को 'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज का हिस्सा बनने का है गर्व है

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement