Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉलीवुड में ड्रग्स पर बोले अक्षय: कैसे कह दूं कि समस्या नहीं है

बॉलीवुड में ड्रग्स पर बोले अक्षय: कैसे कह दूं कि समस्या नहीं है

बॉलीवुड में ड्रग्स मामले को लेकर अभिनेता अक्षय कुमार ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में अक्षय लोगों से कह रहे हैं कि मैं आपका गुस्सा समझता हूं। लेकिन हर प्रोफेशन का हर बंदा उस प्रॉब्लम में मिला हुआ हो ऐसा नहीं हो सकता।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 03, 2020 19:04 IST
Akshay Kumar
Image Source : INSTAGRAM/AKSHAY KUMAR Akshay Kumar 

सुशांत सिंह राजपूत केस में जब से ड्रग्स एंगल की जांच होना शुरू हुई तब से कई नामचीन हस्तियों के नाम सामने आए। यहां तक कि दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से तो ड्रग्स को लेकर एनसीबी ने पूछताछ भी की। बॉलीवुड में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद लगातार बॉलीवुड को लेकर लोग तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बॉलीवुड में ड्रग्स मामले को लेकर अभिनेता अक्षय कुमार ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में अक्षय लोगों से कह रहे हैं कि मैं आपका गुस्सा समझता हूं। लेकिन हर प्रोफेशन का हर बंदा उस प्रॉब्लम में मिला हुआ हो ऐसा नहीं हो सकता। प्लीज पूरी इंडस्ट्री को बदनाम नजरों से मत देखो। 

अक्षय कुमार ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में अक्षय कह रहे हैं- 'आज थोड़े भारी दिल से आपसे बात कर रहा हूं। पिछले काफी दिनों में बहुत सी बातें आई मन में लेकिन हर तरफ इतनी नेगेटिवटी है कि समझ में नहीं आता है क्या बोलूं किससे बोलूं और कितना बोलूं। देखिए भले ही हम लोग स्टार्स कहलाते हैं लेकिन बॉलीवुड को आपने अपने प्यार से बनाया है। हम सिर्फ एक इंडस्ट्री नहीं है। हमने फिल्मों के जरिए अपनी सभ्यता और वैल्यूज को देश के हर कोने तक पहुंचाया है। जब जब हमारी देश की जनता की भावनाओं की बात की तो फिल्मों ने उसे ही दिखाने की कोशिश की। फिर चाहे एंग्री यंग मैन वाला आक्रोश हो, भ्रष्टाचार हो, गरीबी हो सभी को सिनेमा ने अपने तरीके से दिखाने की कोशिश की है। ऐसे में अगर आप लोगों में गुस्सा है तो भी हमारे सिर माथे पर है।'

अभिनेता वीडियो में आगे कह रहे हैं- 'सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत के बाद से बहुत से ऐसे मुद्दे सामने आए हैं जिन्होंने हमें भी उतना ही दर्द दिया है जितना कि आप सब को। इन मुद्दों ने हमें अपने गिरेबान में झांकने को मजबूर किया है। हमारी फिल्म इंडस्ट्री की बहुत सी ऐसी खामियों को देखने पर मजबूर किया है जिस पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। आजकल ड्रग्स के बारे में बात हो रही है। दिल पर हाथ रखकर मैं आपसे कैसे झूठ बोल दूं कि ये परेशानी नहीं है, जरूर है। वैसे ही जैसे हर प्रोफेशन में होती होगी लेकिन हर प्रोफेशन का हर बंदा उस प्रॉब्लम में मिला हुआ हो ऐसा नहीं हो सकता।' 

'ड्रग्स एक कानूनी मामला है। मुझे पूरा विश्वास है इस पर कोर्ट या फिर जांच टीम जो भी एक्शन ले रही होंगी वो बिल्कुल सही होगा। ये भी जानता हूं कि सिनेमाजगत का हस शख्स उनके साथ पूरा सहयोग करेगा। पर प्लीज ऐसा मत करो कि पूरी इंडस्ट्री को बदनाम नजरों से देखने लगो। ये सही नहीं है, ये तो गलत है ना।' 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement