Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी अक्षय कुमार और प्रभास की फिल्म, एक ही दिन रिलीज हो रही हैं ये मूवीज

बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी अक्षय कुमार और प्रभास की फिल्म, एक ही दिन रिलीज हो रही हैं ये मूवीज

प्रभास की फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान पहले ही हो चुका था, लेकिन अब अक्षय कुमार की मूवी भी इसी दिन रिलीज हो रही है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों में भिड़ंत होगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 28, 2021 8:40 IST
akshay kumar Raksha Bandhan and prabhas Adipurush box office clash
Image Source : INSTA: PRABHAS/TWITTER: TARAN ADARSH अक्षय कुमार और प्रभास की फिल्में एक ही दिन हो रही हैं रिलीज 

बॉलीवुड की कई फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' की रिलीज डेट भी सामने आई है, लेकिन दर्शकों को बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा क्लैश देखने को मिलेगा, क्योंकि इसी दिन साउथ स्टार प्रभास की 'बाहुबली' भी रिलीज होगी। 

अक्षय कुमार की कई फिल्मों जैसे 'बच्चन पांडे', 'सूर्यवंशी' और 'पृथ्वीराज' के साथ 'रक्षाबंधन' की भी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित इस मूवी में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर भी नज़र आएंगी। ये फिल्म Independence Day weekend पर यानि 11 अगस्त 2022 को रिलीज हो रही है। 

जब 'बाहुबली' ने करीना कपूर को भेजी बिरयानी, जानिए एक्ट्रेस का कैसा था रिएक्शन

दूसरी तरफ प्रभास की मूवी 'आदिपुरुष' की रिलीज डेट का पहले ही ऐलान हो चुका था और अब इसे कंफर्म भी कर दिया गया है कि ये इसी दिन रिलीज होगी। यानि सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्मों का टकराव देखने को मिलेगा। 

तेलुगू सुपरस्टार प्रभास के साथ इस फिल्म में सैफ अली खान भी नज़र आएंगे। ओम राउत के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म का अभी प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। फिल्म को हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और राजेश नायर हैं।

सैफ ने इससे पहले ओम राउत के निर्देशन में ही बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म तान्हाजी : द अनसंग वारियर में काम किया था। उस फिल्म में भी सैफ ने मुख्य विलेन का किरदार निभाया था।

(IANS इनपुट) 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement