Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अक्षय कुमार सहित कई सेलेब्स ने शेयर की सनसेट की तस्वीर, लिखा- हर दिन खूबसूरती के साथ खत्म हो सकता है

अक्षय कुमार सहित कई सेलेब्स ने शेयर की सनसेट की तस्वीर, लिखा- हर दिन खूबसूरती के साथ खत्म हो सकता है

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर सनसेट की फोटो शेयर की है। फोटो के साथ उन्होंने एक मैसेज शेयर किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 04, 2020 9:32 IST
akshay kumar
Image Source : INSTAGRAM अक्षय कुमार

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपने फैन्स से इस समय में सुरक्षित रहने की अपील करते रहते हैं। महाराष्ट्र में निसर्ग चक्रवात तटीय इलाकों से टकरा चुका है। जिसकी वजह से मुंबई में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। बुधवार की शाम को अक्षय कुमार ने सनसेट की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करके एक मैसेज दिया है। अक्षय के अलावा विक्की कौशल और कियारा आडवाणी सहित कई सेलेब्स ने भी फोटो पोस्ट की हैं।

अक्षय ने लिखा-सूरज का ढलना इस बात का प्रमाण है कि चाहे कुछ भी हो हर दिन खूबसूरती के साथ खत्म हो सकता है। अक्षय के इस फोटो को 8 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। कई सेलिब्रिटीज ने कमेंट भी किया है।

अक्षय ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके लोगों से निसर्ग चक्रवात से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने वीडियो शेयर करके लिखा-बहुप्रतीक्षित मुंबई की बारिश यहाँ होती है लेकिन इस साल हमारे पास एक बिन बुलाए मेहमान है, #CycloneNisarga! यदि यह हमें हिट करता है, तो यहां बीएमसी द्वारा शेयर की गईं कुछ सावधानियां हैं,जो मैं यहां वीडियो के माध्यम से बता रहा हूं।''

गर्भवती हथिनी की हत्या पर फूटा अक्षय कुमार का गुस्सा, लिखा- दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो

वही केरल में गर्भवती हथिनी की हत्या से अक्षय कुमार बहुत गुस्सा हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने एक पोस्ट किया है। अक्षय ने लिखा-शायद जानवर इंसानों के मुकाबले कम जंगली हैं, और इंसानों में कम इंसानियत है। उस हाथी के साथ जो हुआ वो दिल तोड़ने वाला है, अमानवीय है और अस्वीकार्य है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिेए। #AllLivesMatter''

Video: अक्षय कुमार ने मुंबई के लोगों को निसर्ग चक्रवात से किया सतर्क, बताए बचाव के तरीके

आपको बता दें अक्षय ने हाल ही में एक विज्ञापन की शूटिंग की थी। उन्होंने पूरी सुरक्षा के साथ ‘लॉकडाउन के बाद की जिम्मेदारियां’विषय पर एक विज्ञापन अभियान के लिए जरूरी सावधानियां बरतते हुए शूटिंग की। 

अक्षय कुमार ने लॉकडाउन में शूट किए विज्ञापन में लोगों को 'आत्मनिर्भर' बनने की दी सलाह

इन सेलेब्स ने भी शेयर की सनसेट की खूबसूरत फोटोज:

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail