Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सबसे ज्यादा कमाई वाले सेलेब्रिटीज की लिस्ट में शामिल होने पर बोले अक्षय कुमार, ये मेरे खून-पसीने की कमाई है

सबसे ज्यादा कमाई वाले सेलेब्रिटीज की लिस्ट में शामिल होने पर बोले अक्षय कुमार, ये मेरे खून-पसीने की कमाई है

दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों की लिस्ट में शामिल होने के बाद अक्षय कुमार ने ये बात कही है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : August 07, 2019 18:45 IST
Akshay kumar
Akshay kumar

हर साल 3-4 फिल्में करने वाले अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की फिल्म मिशन मंगल(Mission Mangal) जल्द ही रिलीज होने जा रही है। अक्षय देशभक्ति, कॉमेडी और रोमांटिक हर अवतार में नजर आ चुके हैं। अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाले अक्षय ने फोर्ब्स 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। अक्षय इस लिस्ट में 35वें नंबर पर हैं।

इस बारे में बात करते हुए अक्षय ने हिंदुस्तान टाइम्स को कहा- यह सुनकर अच्छा लगता है लेकिन मैंने अभी तक सिर्फ हेडलाइन्स पढ़ी हैं और पूरा आर्टिकल नहीं पढ़ा है। पैसा मेरे लिए मायने रखता है लेकिन कुछ ही तरीकों से और मैं जानता हूं यह मेरे कठिन परिश्रम की कमाई है। मैंने हर एक रुपये के लिए कड़ी मेहनत की है। पैसा आपके पास आसानी से नहीं आता है। मैंने अपना खून और पसीना इसके लिए दिया है। तो हां यह मेरे लिए मायने रखता है

जून 2018- जून 2019 तक अक्षय कुमार 444 करोड़ कमा चुके हैं और इंटरनेशनल स्टार रिहाना, जैकी चैन, ब्रैडली कूपर और स्कारलेट जोहानसन को पीछे छोड़ दिया है।

जब अक्षय से उनकी आने वाली फिल्म मिशन मंगल के बारे में पूछा गया जहां पांच एक्ट्रेस के साथ वह अकेले हीरो हैं तो अक्षय ने कहा- मैंने पहले बहुत-सी ऐसी फिल्में की हैं जिनमें एक्ट्रेस या कोई और स्टार लीड में हैं।

उन्होंने कहा- मुझे याद है मैंने 2014 में आई खाकी में काम किया था जिसमें अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे। यहां तक की पैडमैन भी महिलाओं पर बनी फिल्म है। तो मैं यह कहना चाह रहा हूं आप फिल्म में लीड या साइड रोल में हो फर्क नहीं पड़ता है। अच्छी और सफल फिल्म का हिस्सा होना मायने रखता है। 20 साल पहले मैं उन फिल्मों में काम कर चुका हूं जिनमें 3-4 हीरो थे। णगर स्क्रिप्ट और फिल्म अच्छी है तो इस तरह की बातें मायने नहीं रखती हैं।

अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में तापसी पन्नू, विद्या बालन, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन और सोनाक्षी सिन्हा अहम भूमिका निभाती नजर आने वाली हैं।

Also Read:

नाना के अंतिम संस्कार में फूट फूट कर रो पड़ीं ऋतिक रोशन की बहन सुनैना

माधुरी दीक्षित, अमिताभ बच्चन, अजय देवगन सहित इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने सुषमा स्वराज के निधन पर जताया शोक

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement