Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अक्षय कुमार को पसंद हैं इस तरह की कहानियां

अक्षय कुमार को पसंद हैं इस तरह की कहानियां

अक्षय ने यहां मंगलवार को गैर सरकारी ग्रामीण कार्यक्रम न्यू इंडिया कॉन्कलेव को लॉन्च करते हुए कहा, "मेरे पास बहुत सी पटकथाएं आती हैं जो विभिन्न समस्याओं के बारे में बात करती हैं। लेकिन, मैं उन पटकथाओं को पसंद नहीं करता जो केवल समस्याओं पर बात करती हैं। 

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : May 02, 2018 23:46 IST
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि उनके पास देश के मुद्दों को लेकर बहुत सी कहानियां आती हैं लेकिन उनकी रुचि समस्याओं के बजाए समाधान में है। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि मीडिया को भी देश की भलाई के प्रति यही दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। अक्षय ने कहा, "मैं उस तरह का व्यक्ति हूं जो समस्याओं के बारे में बात करना पसंद नहीं करता। मुझे समस्याओं के बजाए समाधानों के बारे में बात करना पसंद है। मैं समाधान को पसंद करता हूं। मैंने 'टॉयलेट.एक प्रेमकथा' जैसी फिल्म बनाई। इसमें हमने दिखाया कि परिवार में महिलाओं के लिए स्वच्छता सुविधा की कितनी जरूरत है। इसके बाद मैंने 'पैडमैन' बनाई, इसमें भी मैंने समाधान के बारे में ही बात की।"

अक्षय ने यहां मंगलवार को गैर सरकारी ग्रामीण कार्यक्रम न्यू इंडिया कॉन्कलेव को लॉन्च करते हुए कहा, "मेरे पास बहुत सी पटकथाएं आती हैं जो विभिन्न समस्याओं के बारे में बात करती हैं। लेकिन, मैं उन पटकथाओं को पसंद नहीं करता जो केवल समस्याओं पर बात करती हैं। मैं समस्याओं से ज्यादा उनके समाधान में रुचि रखता हूं।" अक्षय ने कहा कि जब भी वह समाचार चैनल देखते हैं तो वे हमेशा भारत में विभिन्न तरह की समस्याएं दिखा रहे होते हैं।

उन्होंने जोर देकर कहा, "मेरी जिंदगी में यह इच्छा है कि कोई एक ऐसा चैनल चलाए जो हर क्षेत्र में सिर्फ समाधान के बारे में बात करता हो क्योंकि हमें हमारे देश में समस्याओं के बजाए समाधानों की जरूरत है।" अक्षय न्यू इंडिया कॉन्कलेव 2018 के ब्रांड एम्बेसडर हैं। यह कार्यक्रम देश के ग्रामीण इलाकों में कुछ अलग करने वालों से जुड़ा हुआ है। इसका आयोजन जुलाई के पहले हफ्ते में दिल्ली में होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement