अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' (Laaxmi Bomb) के डायरेक्टर राघव लॉरेंस (Raghava Lawrence) ने ये फिल्म छोड़ दी है। उन्होंने शनिवार को फिल्म का पहला लुक रिलीज़ होने के बाद ये कदम उठाया। राघव ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये फिल्म छोड़ने के कारणों के बारे में विस्तार से बताया है। उन्होंने लिखा है कि उन्हें बताए बिना फिल्म का पहला लुक रिलीज़ कर दिया गया। ऐसा कर के उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया गया। उनका कहना है कि उन्हें पोस्टर का डिजाइन पसंद नहीं आया।
उन्होंने लिखा- ''डियर फ्रेंड्स और फैंस, तमिल में एक कहावत है कि उस घर में कदम भी नहीं रखना चाहिए, जहां आपका सम्मान न हो। आज के समय में पैसे और शोहरत से ज्यादा आत्म सम्मान ज्यादा माएने रखता है। इसलिए मैंने कांचना के हिंदी रीमेक लक्ष्मी बॉम्ब को छोड़ने का फैसला किया है। इसके पीछे कई कारण है, लेकिन एक कारण ये है कि मुझे बिना बताए फिल्म का पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया। किसी और ने मुझे इस बारे में बताया। किसी डायरेक्टर के लिए ये बहुत दर्दनाक है कि उसे किसी और से उसकी फिल्म के पोस्टर रिलीज़ के बारे में पता चल रहा है। ये मेरे लिए असम्मानीय और निराशाजनक है। मुझे पोस्टर का डिजाइन भी पसंद नहीं आया। ये किसी डायरेक्टर के साथ नहीं होना चाहिए।''
उन्होंने कहा कि वह अभी भी प्रोड्यूसर्स को उनकी स्क्रिप्ट यूज करने देंगे क्योंकि वो अक्षय का सम्मान करते हैं। उन्होंने फिल्म के कास्ट और क्रू को अपनी शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने लिखा- ''मैं अपनी स्क्रिप्ट वापस ले सकता हूं क्योंकि मैंने फिल्म को लेकर कोई करार साइन नहीं किया है, लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा क्योंकि ये प्रोफेशनल नहीं है। मैं अपना स्क्रिप्ट उन्हें दूंगा क्योंकि मैं अक्षय सर का बहुत सम्मान करता हूं। मैं जल्द अक्षय सर से मिलकर उन्हें स्क्रिप्ट दूंगा और अच्छे तरीके से इस प्रोजेक्ट से निकल जाऊंगा। टीम को मेरी तरफ से ऑन द बेस्ट।''
शनिवार को अक्षय ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया था।
फिल्म में अक्षय के अलावा कियारा आडवाणी और आर माधवन भी हैं।
Also Read:
भोपाल सीट पर 1 हफ्ते लेट चुनाव की अपील करके फंसे फरहान अख्तर, यूजर्स ने उड़ाई खिल्ली
अनिल कपूर ने शादी की सालगिरह पर पत्नी सुनीता के लिए लिखा खास मैसेज