Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म 'गुड न्यूज' की शूटिंग हुई खत्म, देखें तस्वीरें

अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म 'गुड न्यूज' की शूटिंग हुई खत्म, देखें तस्वीरें

अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज' की शूटिंग खत्म हो गई है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 05, 2019 7:10 IST
Good news team
Image Source : INSTAGRAM/DILJIT DOSANJH Good news team

अक्षय कुमार(akshay kumar) और करीना कपूर खान(Kareena kapoor Khan) की लंबे समय बाद एक साथ नजर आने वाले हैं। वह फिल्म 'गुड न्यूज' में साथ नजर आएंगे। फिल्म में दिलजीत दोसांझ(Diljit Dosanjh) और कियारा आडवाणी(Kiara advani) भी अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। फिल्म को राज मेहता डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग अब खत्म हो गई है। गुड न्यूज की शूटिंग खत्म होने पर पूरी टीम ने मिलकर केक काटा। जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

फिल्म की शूटिंग खत्म होने पर दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की हैं। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा-'Awesome Foursome'

यही फोटोज कियारा आडवाणी न भी अपने सोशल मीडिया अकाउमट से शेयर की हैं। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- जल्द ही आपके पास गुड न्यूज लेकर आ रहे हैं।

यह फिल्म दो शादीशुदा कपल की कहानी है। जिसमें अक्षय और करीना फैमिली प्लानिंग की कोशिश कर रहे होते हैं। फिल्म में करीना प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं।कुछ दिन पहले करीना की कुछ फोटोज वायरल हुईं जिसमें वह बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं। खबरों के मुताबिक, यह फिल्म सेरोगेसी पर आधारित है। फिल्म में करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान भी कैमियो करते नजर आने वाले हैं।

गुड न्यूज को करण जौहर और अक्षय कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 6 सितंबर 2019 को रिलीज होगी।

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

शाहरुख खान को द यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ लंदन ने दी डॉक्टरेट की उपाधि

फिल्म '83' के प्रैक्टिस सेशन के दौरान फैन्स से मिले रणवीर सिंह, वीडियो हुआ वायरल

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement