![Laxmmi bomb First look](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
अक्षय कुमार(Akshay kumar) ने अपनी आने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म laxmmi bomb की अनाउंसमेंट कर दी है। इस फिल्म में अक्षय के साथ लीड रोल में कियारा आडवाणी(Kiara Advani) नजर आएंगी। यह तमिल फिल्म 'कंचना' का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ट्रांसजेंडर का रोल निभाते नजर आ सकते हैं।
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है। अक्षय ने पहला लुक शेयर किया है। यह फिल्म अगले साल 5 जून को रिलीज होगी।
फिल्म को राघव लॉरेंस डायरेक्ट कर रहे हैं। राघव लॉरेंस ने ही फिल्म कंचना को डायरेक्ट किया था। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। कुछ दिन पहले कियारा आडवाणी ने पोस्ट शेयर करके फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी थी।
स्पॉटबॉय को एक सूत्र ने बताया- ''फिल्म में अक्षय के अंदर एक ट्रांसजेंडर की आत्मा आ जाती है। कियारा फिल्म में अक्षय की गर्लफ्रेंड के रोल में हैं। हालांकि फिल्म में हीरोइन का कुछ खास काम नहीं है।'' यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है।
Also Read:
शाहरुख खान को अपने दूसरे पिता की तरह मानती हैं अनन्या पांडे
'जब वी मेट' का करीना कपूर के साथ यह सीन है शाहिद कपूर का फेवरेट