Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ईद, दिवाली और क्रिसमस पर अक्षय कुमार ने किया कब्जा, जानें कौन-कौन सी फिल्में हो रही हैं रिलीज

ईद, दिवाली और क्रिसमस पर अक्षय कुमार ने किया कब्जा, जानें कौन-कौन सी फिल्में हो रही हैं रिलीज

अक्षय कुमार की एक के बाद कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 09, 2019 15:54 IST
Akshay Kumar
Akshay Kumar

मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) 9 सितंबर को अपना 52वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उन्होंने फैंस को भी तोहफा दिया है। अक्षय ने बताया कि पीरियोडिक ड्रामा मूवी 'पृथ्वीराज' उनका अगला प्रोजेक्ट है। बता दें कि हाल ही में उनकी 'मिशन मंगल' रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। 

अक्षय कुमार ने लगभग सभी त्योहारों पर कब्जा कर लिया है। उनकी आने वाली ज्यादातर फिल्में ईद (Eid), दिवाली (Diwali) और क्रिसमस (Christmas) के अवसर पर रिलीज होने वाली हैं। उनकी मूवी 'लक्ष्मी बॉम्ब' (Laxmmi Bomb) अगले साल ईद पर रिलीज होगी। इस मूवी में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका निभा रही हैं। 

इसके अलावा अक्षय की मूवी 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) भी अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी, जबकि 'बच्चन पांडे' (Bachchan Pandey) क्रिसमस 2020 पर रिलीज होगी। हालांकि, 'बच्चन पांडे' की टक्कर आमिर खान की मूवी 'लाल सिंह चड्ढा' से हो सकती है, क्योंकि ये मूवी भी क्रिसमस 2020 पर रिलीज होगी।

इन फिल्मों के अलावा अक्षय कुमार की एक और मूवी अगले साल रिलीज होगी, जिसका नाम है 'सूर्यवंशी'। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित ये मूवी 27 मार्च 2020 को रिलीज होगी। इसके अलावा अक्षय जल्द ही 'गुड न्यूज' और 'हाउसफुल 4' में भी नज़र आएंगे।

Also Read:

जानिए, देशभक्ति पर तमाम फिल्में करने के बाद राजनीति में आने के सवाल पर क्या बोले अक्षय कुमार

Happy Birthday Akshay Kumar: बॉलीवुड में कैसी रही 'खिलाड़ी कुमार' की जर्नी, इन तस्वीरों से देखिए...

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement