Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’

100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’

अक्षय की 100 करोड़ी फिल्मों की बात की जाए तो, हाउसफुल 2, राउडी राठौड़, हॉलीडे, एयरलिफ्ट, हाउसफुल 3, रुस्तम और जॉली एलएलबी जैसी फिल्मों ने 100 करोड़ की कमाई की थी।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : August 19, 2017 11:35 IST
toilet ek prem katha box office collection
Image Source : PTI toilet ek prem katha box office collection

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के नाम एक और 100 करोड़ी फिल्म का नाम जुड़ गया है। अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ ने रिलीज के 8वें दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही यह अक्षय कुमार की 8वीं ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है।

अब तक की कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 13.10 करोड़ कमाए।

दूसरे दिन फिल्म की कमाई 17.10 करोड़ रुपए हो गई।

तीसरे दिन फिल्म ने 21.25 करोड़ रुपए कमाए।

चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म की कमाई 12 करोड़ रुपए रही।

पांचवे दिन फिल्म को 15 अगस्त की छुट्टी का फायदा मिला और फिल्म ने 20 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया।

छठे दिन फिल्म ने 6.50 करोड़ रुपए की कमाई की।

सातवें दिन यानि कि गुरुवार को फिल्म ने 6.10 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।

अक्षय की 100 करोड़ी फिल्मों की बात की जाए तो, हाउसफुल 2, राउडी राठौड़, हॉलीडे, एयरलिफ्ट, हाउसफुल 3, रुस्तम और जॉली एलएलबी जैसी फिल्मों ने 100 करोड़ की कमाई की थी।

अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की इस फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है। यह फिल्म देश में शौचालयों की समस्या पर केंद्रित है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement