नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के नाम एक और 100 करोड़ी फिल्म का नाम जुड़ गया है। अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ ने रिलीज के 8वें दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही यह अक्षय कुमार की 8वीं ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है।
अब तक की कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 13.10 करोड़ कमाए।
दूसरे दिन फिल्म की कमाई 17.10 करोड़ रुपए हो गई।
तीसरे दिन फिल्म ने 21.25 करोड़ रुपए कमाए।
चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म की कमाई 12 करोड़ रुपए रही।
पांचवे दिन फिल्म को 15 अगस्त की छुट्टी का फायदा मिला और फिल्म ने 20 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया।
छठे दिन फिल्म ने 6.50 करोड़ रुपए की कमाई की।
सातवें दिन यानि कि गुरुवार को फिल्म ने 6.10 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।
अक्षय की 100 करोड़ी फिल्मों की बात की जाए तो, हाउसफुल 2, राउडी राठौड़, हॉलीडे, एयरलिफ्ट, हाउसफुल 3, रुस्तम और जॉली एलएलबी जैसी फिल्मों ने 100 करोड़ की कमाई की थी।
अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की इस फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है। यह फिल्म देश में शौचालयों की समस्या पर केंद्रित है।