Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. क्या अक्षय कुमार ने 'हेरा फेरी 3' का दिया हिंट? इस तस्वीर पर लिखा डायलॉग हो रहा है वायरल

क्या अक्षय कुमार ने 'हेरा फेरी 3' का दिया हिंट? इस तस्वीर पर लिखा डायलॉग हो रहा है वायरल

अक्षय कुमार ने अपनी इस फोटो के कैप्शन में ऐसा डायलॉग लिखा है, जिसे पढ़कर फैंस 'हेरा फेरी 3' को लेकर कयास लगा रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 11, 2021 11:51 IST
akshay kumar drops hints for hera pheri 3
Image Source : TWITTER: @AKSHAYKUMAR अक्षय कुमार ने 'हेरा फेरी 3' का दिया हिंट!

साल 2000 में अक्षय कुमार की एक फिल्म रिलीज हुई 'हेरा फेरी'। जिसकी स्टोरी, डायलॉग्स, गाने और शानदार अभिनय ने दर्शकों के बीच धमाल मचा दिया था। अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने अपनी कॉमेडी से सभी को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया था। ये कॉमेडी मूवी हिट साबित हुई और फिर इसके सीक्वल भी रिलीज हुए। अब दर्शकों को 'हेरा फेरी 3' का इंतजार है और इस इंतजार को अक्षय कुमार खत्म करने वाले हैं। उनका नया पोस्ट इसी बात का हिंट दे रहा है। फैंस कयास लगा रहे हैं कि अक्षय जल्द ही इस फिल्म को लेकर अनाउंसमेंट करने वाले हैं। 

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे हैं, लेकिन इस फोटो से ज्यादा इस पर लिखा कैप्शन सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, अक्षय ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा है- 'जब आप जानते हैं "25 दिन में पैसा डबल स्कीन।' बता दें कि ये डायलॉग अक्षय ने 'हेरा फेरी' में बोला था, जो काफी पॉपुलर हुआ था। 

अक्षय कुमार ने शुरू की 'बच्चन पांडे' की शूटिंग, अपना लुक शेयर कर फैंस से पूछा ये सवाल

कई दिनों से हेरा फेरी 3 को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिरी इसको लेकर अनाउंसमेंट कब होगी। फिलहाल, फैंस इस पोस्ट के बाद काफी एक्साइटेड हैं।

फिलहाल अक्षय कुमार इन दिनों अपकमिंग मूवी 'बच्चन पांडे' की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा वो 'अतरंगी रे', 'बेल बॉटम', 'रक्षाबंधन', 'पृथ्वीराज', 'सूर्यवंशी' जैसी मूवीज में नज़र आएंगे। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement