नई दिल्ली: नए साल के मौके पर बैंगलुरु में लड़कियों से हुई छेड़छाड़ के कारण देशभर के लोगों में गुस्सा है। इससे पूरा देश शर्मसार है और आज हर कोई सरकार से इस मामले को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। बॉलीवुड हस्तियों ने भी इस मुद्दे पर अपना गुस्सा प्रकट किया है। हाल ही में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने इस मामले पर दुख जताया है। उन्होंने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि इस घटना को देखकर उनका खून खौल उठा।
इसे भी पढ़े:-
- बेंगलुरु छेड़छाड़ मामले पर बोले आमिर, देश में ऐसा कुछ होने पर होती है शर्मिंदगी
- बेंगलुरु में हुए छेड़छाड़ मामले पर सलीम खान ने PM मोदी से किया यह आग्रह
अक्षय हाल ही में केपटाउन में अपने परिवार के साथ छुट्टी बिताकर लौटें हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कि, "छुट्टियां बिताकर अपनी बेटी को गोद में उठाकर एयरपोर्ट से बाहर ही निकल रहा था कि टीवी पर नजर पड़ी। बैंगलोर में नए साल के जश्न में एक वहशियत का नाच देखा, खुलेआम सड़क पर, उसे देखकर आपको पता नहीं कैसा लगा लेकिन मेरा खून खौल उठा।" उन्होंने इसके आगे भी काफी बातें कही। अक्षय ने न लोगों को भी लताड़ लगाई जो ऐसी घटनाओं के लिए लड़कियों को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
उन्होंने इस वीडियो में उन लोगों को भी चेतावनी दी जो इस तरह की दरिंदगी को अंजाम देते हैं। उन्होंने ऐसे लोगों के लिए कहा कि, सुधर जाओ.. जिस दिन लड़कियों ने पलटकर जावब दिया तो तुम लोग सीधे ऊपर ही चले जाओगे। अक्षय ने आगे लड़कियों के लिए संदेश किया कि, उन्हें मार्शल आर्ट्स सीखना चाहिए। जिससे कोई भी उनके साथ कुछ गलत करने की कोशिश न कर सके।
अक्षय से पहले सलमान खान के पिता और पटकथा लेखक सलीम खान ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी से इस मामले को गंभीरता से लेने का आग्रह किया था। उनके अलावा अभिनेता आमिर खान ने इस मामले पर दुख जताया था।