Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अक्षय कुमार ने परिणीति चोपड़ा के लिए छोड़ा कटरीना कैफ का साथ

अक्षय कुमार ने परिणीति चोपड़ा के लिए छोड़ा कटरीना कैफ का साथ

कहा जाता है कि जब कटरीना का करियर पीक पर था तो कटरीना ने अक्षय की कुछ फिल्मों में काम करने से इनकार कर दिया था, जिससे खिलाड़ी कुमार काफी अपसेट हुए थे।

India TV Entertainment Desk
Published : June 14, 2017 12:14 IST
akshay katrina pariniti
Image Source : PTI akshay katrina pariniti

नई दिल्ली: 'एयरलिफ्ट', 'रुस्तम' और 'जॉली एलएलबी 2' की सक्सेस के बाद अभिनेता अक्षय कुमार साल 2007 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म नमस्ते लंदन के सीक्वल की तैयारी शुरू कर दी है। पिछली फिल्म में अक्षय के साथ कटरीना कैफ लीड रोल में थीं। अक्षय और कटरीना ने 'सिंह इज किंग', 'वेलकम' और 'ब्लू' जैसी कई फिल्में एकसाथ की हैं। दोनों बॉलीवुड की काफी पॉपुलर जोड़ी है, लेकिन लगता है अक्षय और कटरीना के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।

akshay katrina pariniti

Image Source : PTI
akshay katrina pariniti
कहा जाता है कि जब कटरीना का करियर पीक पर था तो कटरीना ने अक्षय की कुछ फिल्मों में काम करने से इनकार कर दिया था, जिससे खिलाड़ी कुमार काफी अपसेट हुए थे। तब से अक्षय और कटरीना के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। लगता है दोनों के बीच की कोल्डवॉर अभी तक खत्म नहीं हुई है। जी हां, खबर तो कुछ ऐसी ही है। खबर है कि नमस्ते लंदन के सीक्वल नमस्ते इंग्लैंड में अक्षय ने कटरीना को लीड रोल में लेने से इनकार कर दिया है।

akshay katrina pariniti

Image Source : PTI
akshay katrina pariniti
खबर आ रही है कि नमस्ते इंग्लैंड में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा लीड रोल में होंगी। जब अक्षय से इस बारे में बात की तो उन्होंने कटरीना से किसी तरह के झगड़े से इनकार किया है, उनका कहना है कि वो ऐसी अभिनेत्री के साथ काम करना चाहते थे जिसके साथ उन्होंने पहले काम ना किया हो। 

अक्षय फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के प्रमोशन में व्यस्त हैं।

खैर, अक्षय और कटरीना के फैंस इस बात से बेहद निराश होंगे। लेकिन अक्षय को परिणीति के साथ देखना भी काफी दिलचस्प होगा। आप हमें बताइए, 'नमस्ते लंदन' के लिए कटरीना बेहतर चॉइस हैं या परिणीति चोपड़ा? अपने जवाब हमें कमेंट बॉक्स में जरूर दीजिएगा।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement