नई दिल्ली: ऑनलाइन एंटरटेनमेंट टिकटिंग प्लैटफॉर्म बुक माई शो के चैरिटी इनीशिएटव बुक ए स्माइल (बीएएस) ने राउंड टेबल इंडिया (आरटीआई) के सहयोग से शनिवार को मूलभूत सुविधाओं से वंचित समाज के कम सौभाग्यशाली वर्गो के 13,626 बच्चों के लिए देश भर में 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' की स्क्रीनिंग की व्यवस्था की। राउंड टेबल इंडिया के अध्यक्ष क्रिस्टोफर अराविंथ ने कहा, "हम इस पहल के लिए बुक ए स्माइल के साथ कार्य कर बहुत प्रसन्न हैं। फिल्म की स्क्रीनिंग काफी सफल रही। फिल्म ने हमारे देश में साफ-सफाई और स्वच्छता के प्रति और अधिक जागरूकता फैलाने में मदद की। हम ऐसे कई मुद्दों से बेसब्री से जुड़ने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो हमारे समाज में साफ-सफाई और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने में मदद करे।"
टॉयलेट- एक प्रेम कथा ने दूसरे दिन मारी छलांग, पढ़िए अब तक फिल्म ने कितनी कमाई की?
बुक ए स्माइल की हेड फरजाना कामा बालपेंडे ने कहा, "फिल्में प्रेरणा लेने का बहुत बड़ा और अच्छा साधन बन सकती है। समाज के विभिन्न वर्गों में गंभीर सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूकता फैलाने में फिल्में एक बड़ी भूमिका निभा सकती है। इसी मकसद से हमने 16 हजार से ज्यादा बच्चों को 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' दिखाने ले जाने का फैसला किया। इनमें से मूलभूत सुविधाओं से वंचित समाज के कम सौभाग्यशाली 13,626 बच्चों को राउंड टेबल इंडिया (आरटीआई) ने अपने संसाधनों से एकत्रित किया।"
उन्होंने कहा, "इस फिल्म को देखने जाने की वजह से बच्चों को एक दिन की परफेक्ट आउटिंग पर जाने और मनोरंजन का मौका मिला। ज्यादा महत्वपूर्ण हमारी यह उम्मीद है कि अपने संयुक्त प्रयासों से हम बच्चों के दिलो-दिमाग में लंबे समय तक रहने वाली सकारात्मक छाप छोड़ने में सक्षम हुए।"
अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
यहां पढ़िए, टॉयलेट एक प्रेम कथा का रिव्यू
खुले में शौच जाने से बच्चों को होने वाले नुकसान पर बोले अक्षय कुमार