Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हॉलीवुड के इस सुपरस्टार के नक्शे कदम पर अक्षय कुमार, #BottleCapChallenge के दौरान किया ये कारनामा

हॉलीवुड के इस सुपरस्टार के नक्शे कदम पर अक्षय कुमार, #BottleCapChallenge के दौरान किया ये कारनामा

#BottleCapChallenge पूरी करते हुए अक्षय कुमार का वीडियो वायरल

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 03, 2019 12:35 IST
#BottleCapChallenge
#BottleCapChallenge

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को अपने भारी भरकम स्टंट के लिए जाना जाता हैं सिर्फ इतना ही नहीं बॉलीवुड में अक्षय कुमार एकलौते ऐसे हीरों हैं जो अपनी फिल्मों में बिना डबल बॉडी की मदद से अपना स्टंट खुद करते हैं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर अक्षय ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिया है जिसे देखकर आप भी एक पल के लिए भौचक्का हो जाएंगे। अक्षय ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट से से एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में 'अक्षय बोतल के कैप को अपने पैर से मारकर गिराते नजर आ रहे हैं'। जी हां यह बोलने में जितना आसान लग रहा है कि लेकिन वीडियो देखकर आपको अंदाजा हो जाएगा कि कितना टफ है यह करना। 

इन दिनों सोशल मीडिया पर #BottleCapChallenge चल रहा है। इस चैलेंज में एक शख्स को गोल घूमते हुए सामने रखी बोतल के ढक्कन को खोलकर हटाना होता है, लेकिन बोलत नहीं गिरनी चाहिए। सेलेब्स एक दूसरे को इसका चैलेंज दे रहे हैं। हॉलीवुड के बाद अब बॉलीवुड में अक्षय कुमार ने इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए एक हैरत अंगेज वीडियो शेयर किया है। 

इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा है- 'मैं खुद को रोक नहीं पाया #BottleCapChallenge। अपने आइडल से इंस्पायर होकर। मुझे दिखने वाले बेस्ट वीडियो को मैं री-ट्वीट और री-पोस्ट करूंगा। तो लड़कों और लड़कियों इसे करो। इसे करते हैं।'

अक्षय ने ये स्टंट जेसन स्टेथम से इंस्पायर होकर किया है। बीते रोज जेसन स्टेथम ने इस चैलेंज को करते हुए अपना वीडियो शेयर किया था। जेसन स्टेथम को ये चैलेंज Errolson Hugh ने दिया था। जिसे जेसन स्टेथम ने पूरा किया। टाइगर श्रॉफ और विद्युत जामवाल को भी इस चैंलेज के लिए इनवाइट किया गया है। अब देखना ये है कि ये लोग कितनी जल्दी इस चैलेंज को एक्सेप्ट करते हैं।

बात करें अक्षय कुमार की तो उनका यह वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। उनके फैंस लगातार इस वीडियो पर कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं। 1 घंटे में इस वीडियो को 12 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं। यह चैलेंज पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर चल रहा है, लोग बढ़- चढ़कर इस चैलेंज का हिस्सा बन रहे हैं और अपने वीडियो बनाकर इसे शेयर कर रहे हैं। अब तक इसके कई वीडियो सामने आ चुके हैं।

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वो कटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा अक्षय फिल्म गुड न्यूज में करीना कपूर के साथ दिखेंगे। साथ ही अक्षय फिल्म लक्ष्मी बम और हाउसफुल-4 में भी काम करते नजर आएंगे। हाल ही में सूर्यवंशी के लिए अक्षय और कटरीना ने 'टिप टिप बरसा पानी' गाने की शूटिंग पूरी की है।

ये भी पढ़ें:

Judgemental hai kya Trailer out: कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज 

माही गिल का खुलासा, काफी समय से रिलेशनशिप में हूं और बेटी भी है

भारती सिंह के कॉमेडियन बनने पर रिश्तेदारों ने कही थी ये बड़ी बात, जानिए भारती के बर्थडे पर दिलचस्प बातें

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement