Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ...तो सच्ची घटना पर आधारित है अक्षय-तापसी की यह फिल्म

...तो सच्ची घटना पर आधारित है अक्षय-तापसी की यह फिल्म

अक्षय कुमार के अभिनय से सजी आगामी फिल्म ‘नाम शबाना’ पीछले काफी वक्त से चर्चा का विषय बनी हुई है। शिवम नायर के निर्देशन में बनी इस फिल्म तापसी पन्नू भी मुख्य किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। फिल्म के लेखक नीरज पांडे के बारे में कहा जाता है कि...

India TV Entertainment Desk
Published : February 10, 2017 11:12 IST
taapsee
taapsee

मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के अभिनय से सजी आगामी फिल्म ‘नाम शबाना’ पीछले काफी वक्त से चर्चा का विषय बनी हुई है। शिवम नायर के निर्देशन में बनी इस फिल्म तापसी पन्नू भी मुख्य किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। फिल्म के लेखक नीरज पांडे के बारे में कहा जाता है कि वह सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानी में माहिर हैं। उन्होंने अब तक 'वेडनसडे', 'स्पेशल 26' और हाल में आई शानदार फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' जैसी फिल्में बनाई हैं, जो सच्ची घटनाओं पर आधारित थीं।

इसे भी पढ़े:-

इसी कड़ी में नीरज की अगली फिल्म है 'नाम शबाना', जिसके निर्माण में वह जुटे हुए हैं। नीरज को बड़े स्तर के खुफिया पुलिस केस फाइलों पर फिल्में बनाने वाले के रूप में भी जाना जाता है। नीरज की यूनिट के एक करीबी सूत्र ने बताया कि 'नाम शबाना' शबाना नाम की एक अंडरकवर महिला एजेंट की जिंदगी पर आधारित फिल्म है। फिल्म में शबाना की भूमिका तापसी पन्नू निभाती हुई नजर आएंगी। यह फिल्म 'बेबी' के तापसी पन्नू के किरदार की स्पिन ऑफ है। यह प्रयोग भारत में पहली बार हो रहा है।

फिल्म में इन दोनों सितारों के अलावा दक्षिण भारतीय अभिनेता पृथ्वीराज, मनोज बाजपेयी, अनुपम खेर, डैनी और एली अवराम भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। 'नाम शबाना' 31 मार्च को रिलीज होने वाली है। 'नाम शबाना' 31 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement