नई दिल्ली: अब ये तय हो चुका है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ से गणतंत्र दिवस के वीकेंड पर टकराएगी। जहां ‘अय्यारी’ ने ‘पद्मावत’ से न टकराने का फैसला करते हुए फिल्म की रिलीज डेट को आगे खिसका दिया है, वहीं अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ अभी भी 25 जनवरी को ही रिलीज होगी। अक्षय से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि दोनों ही फिल्में हॉलिडे और वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन करेंगी।
अक्षय ने कहा- यह प्रतिस्पर्धा की बात नहीं है, यह बहुत बड़ा दिन है, बड़ा हफ्ता है, इसलिए इस दिन सभी फिल्में आना चाहती हैं। दोनों फिल्में एक दिन रिलीज हो सकती हैं। सभी फिल्मों का अधिकार है कि जब मेकर्स चाहे रिलीज कर सकते हैं और मैं इस बात से खुश हूं।
बता दें, सेंसर बोर्ड ने ‘पद्मावती’ का नाम बदलकर ‘पद्मावत’ करने का आदेश देते हुए फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट दिया है। 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली यह फिल्म अब 25 जनवरी को रिलीज होगी।
वहीं सोनम कपूर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- अभी तक ऑफिशियली पद्मावत की रिलीज का अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। अगर ऐसा है तो यह अच्छी बात है। मैं प्रतियोगिता में यकीन नहीं रखती हूं, अच्छा सिनेमा अच्छा सिनेमा होता है।
सोनम ने आगे कहा- सच बताऊं तो मैं फिल्म (पद्मावत) की रिलीज से काफी खुश हूं। उम्मीद करती हूं कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन करे।