Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अक्षय कुमार और सैफ अली खान ने ताजा की इस मशहूर कोरियोग्राफर से जुड़ी यादें !

अक्षय कुमार और सैफ अली खान ने ताजा की इस मशहूर कोरियोग्राफर से जुड़ी यादें !

अक्षय और सैफ लंबे अर्से बाद पर्दे पर साथ नजर आएं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 23, 2017 19:51 IST
SAIF AKSHAY CHINNI PRAKASH
SAIF AKSHAY CHINNI PRAKASH

मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार और सैफ अली खान ने टीवी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' पर फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' के दिनों को याद किया। दोनों ने इस फिल्म में साथ काम किया था और 1994 की इस फिल्म के शीर्षक गीत पर दोनों कलाकारों का डांस देखकर हर कोई हैरान रह गया। अक्षय ने कहा कि उन्हें कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश की बहुत याद आ रही थी।

अक्षय और सैफ लंबे अर्से बाद पर्दे पर साथ नजर आएं। डांस के बाद मंच पर अक्षय ने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह पसंद आया होगा, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि हम (सैफ व अक्षय) सच में आज चिन्नी प्रकाश को काफी याद कर रहे हैं। वह मूल गीत के कोरियोग्राफर थे, जब हमने इसे सालों पहले फिल्माया था और अगर आज वह यहां होते तो यह प्रस्तुति काफी बेहतर होती।"

स्टार प्लस पर 30 सितंबर से प्रसारित होने जा रहे 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में अक्षय सुपर जज के रूप में नजर आएंगे, जबकि हास्य कलाकार जाकिर खान, मल्लिका दुआ और हुसैन दलाल मेंटर्स के रूप में होंगे। सैफ अपनी आगामी फिल्म 'शेफ' का प्रचार करने शो में पहुंचे थे।

इसे भी पढ़ें-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement