Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पीरियड्स पर लोगों को जागरूक करेगी अक्षय की फिल्म ‘पैडमैन’

पीरियड्स पर लोगों को जागरूक करेगी अक्षय की फिल्म ‘पैडमैन’

अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। अक्षय की ये फिल्म मासिक धर्म और सैनिटरी नैपकिन्स पर लोगों को जागरूक करेगी।

India TV Entertainment Desk
Updated : March 22, 2017 13:07 IST
akshay padman film
akshay padman film

मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। अक्षय की पत्नी ट्विकंल खन्ना इस फिल्म की को-प्रोड्यूसर हैं। मुंबई में हुए एक कार्यक्रम के दौरान ट्विंकल ने इस फिल्म के बारे में काफी सारी बातें शेयर की।

कार्यक्रम के दौरान ट्विंकल ने कहा, पैडमैन, देश में पहली बार कम कीमत वाले सैनिटरी नैपकिन बनाने वाले अरूणाचलम मुरूगनाथम के जीवन पर आधारित है।

उन्होंने कहा,  ''फिल्म की बहुत अच्छी चल रही है, और श्रीमान मुरूगनाथम भी वहां थे। यह बहुत सुन्दर फिल्म है। इस फिल्म के माध्यम से ऐसे विषयों पर जागरूकता फैलेगी जिसे अब तक छुपाकर रखा जाता था, और जिसे शर्मिंदगी समझा जाता था। मैं फिल्म का हिस्सा होकर बहुत खुश हूं।''

twinkle padman film

twinkle padman film

पैडमैन में मुरूगनाथम की भूमिका अक्षय कुमार कर रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी की भूमिका राधिका आप्टे निभा रही हैं। आर. बाल्कि निर्देशित इस फिल्म में अभिनेत्री सोनम कपूर भी अतिथि भूमिका में हैं।

​ये भी पढ़ें:

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement