Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अक्षय की 'एयरलिफ्ट' आपको भारतीय होने पर गर्व महसूस करा सकती है

अक्षय की 'एयरलिफ्ट' आपको भारतीय होने पर गर्व महसूस करा सकती है

बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार अपनी अगामी फिल्म 'एयरलिफ्ट' के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह फिल्म भारतीयों को गौरवान्वित करेगी।

India TV Entertainment Desk
Updated : December 30, 2015 19:04 IST
akshay kumar
akshay kumar

नई दिल्ली :- बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार अपनी अगामी फिल्म 'एयरलिफ्ट' के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह फिल्म भारतीयों को गौरवान्वित करेगी। इस फिल्म में अभिनेत्री निम्रत कौर और पूरब कोहली अह्म किरदारों में हैं। फिल्म 'लंच बोक्स' की अभिनेत्री निम्रत कौर अक्षय की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म राजा कृष्ण मेनन के निर्देशन में बनी है।

इसे भी पढ़े:- निमरत कौर ने अक्षय कुमार के बारे में किया चौकाने वाला खुलासा

फिल्म 'एयरलिफ्ट' की कहानी इराक-कुवैत के बीच 1990 में हुए युद्ध के बाद वहां मौजूद भारतीयों के वहां से बाहर निकलने के मिशन पर आधारित है।

अक्षय ने मंगलवार को अपने ट्विटर पर लिखा, "फिल्म 'एयरलिफ्ट' की कहानी भारतीयों को गौरवान्वित करेगी।"

इस फिल्म की कहानी अक्षय के इर्द-गिर्द घूमती हैं। इस फिल्म में अक्षय एक बिजनसमेन के किरदार में नजर आएंगे जो कुवैत में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित हैं। जो 1990-1991 में कुवैत में हुए युद्ध में भारतीयों के फंसे रहने पर आधारित है।

इस फिल्म में अक्षय अपने किरदार को लेकर काफी एक्साईटिड हैं। अक्षय ने लिखा, "कितने लोग कुवैत से निकासी के बारे में जानते हैं..? मैं फिल्म का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा हूं।" इससे पहले इस फिल्म के टीजर ने लोगो में इसे देखने की उत्सुकता बड़ा दी हैं।

यह फिल्म अगले साल 22 जनवरी 2016 को रिलीज होगी। अब देखना ये होगा कि अक्षय की ये फिल्म बॉक्स आॉफिस पर क्या धमाल मचाती हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement