मुंबई: अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी 2001 में आई फिल्म ‘तुम बिन’ के सीक्वल को लेकर पिछले काफी दिनों से चर्चा है। हाल ही में खबर आई है कि ‘तुम बिन-2’ में लोकप्रिय अमेरिकन गायक रैपर एकॉन गाना गा सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, अनुभव सिन्हा, एकॉन को भारत लाने की कोशिश में जुटे हैं। इससे पहले एकॉन, शाहरुख खान की फिल्म 'रा वन' में 'छम्मक छल्लो' गाना भी गा चुके हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि 'तुम बिन' के गाने तुम्हारे 'सिवा कुछ ना' को नया रूप दिया जाएगा।
इसे भी पढ़े:- कंगना रनौत ने बताया सिनेमा का भविष्य
इस रोमांटिक गाने को पाकिस्तानी गायक अतिफ असलम के ऊपर भी फिल्माया जाएगा। इस वीडियो को अक्टूबर में फिल्माया जाएगा। गाने के लिए एकॉन को इसलिए तवज्जो दी गई, क्योंकि भारत में उनका एक बड़ा प्रशंसक वर्ग है। साथ ही वह अनुभव सिन्हा के दोस्त भी हैं।
हालांकि अनुभव ने एक बयान में कहा कि इस बारे में अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा, "यह कहना जल्दबाजी होगी। अभी हम इस पर चर्चा कर रहे हैं। हालांकि यह सच हैं कि हम इस गाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों को लेना चाहते हैं, लेकिन अभी तक हमने किसी को इस गाने के लिए तय नहीं किया है।"
स्कॉटलैंड में फिल्माई गई 'तुम बिन-2' 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में नवोदित कलाकार नेहा शर्मा, आदित्य सील और आशिम गुलाटी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे।