Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शादी के बाद आकाश अंबानी ने पत्नी श्लोका को कुछ इस अंदाज में मीडिया से कराया इंट्रोड्यूज, कहा- 'मेरी पत्नी से मिल लो...'

शादी के बाद आकाश अंबानी ने पत्नी श्लोका को कुछ इस अंदाज में मीडिया से कराया इंट्रोड्यूज, कहा- 'मेरी पत्नी से मिल लो...'

 मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और हीरा व्यापारी रसल मेहता की बेटी श्लोका मेहता की शादी शनिवार को हो चुकी है। यह शादी बहुत ही खास थी क्योंकि इस शादी में बॉलीवुड सेलेब्स, कॉर्पोरेट घराने, क्रिकेट, राजनीति सभी क्षेत्रों के लोगों ने शिरकत की।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 11, 2019 14:11 IST
आकाश अंबानी एंड...
आकाश अंबानी एंड श्लोका मेहता

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और हीरा व्यापारी रसल मेहता की बेटी श्लोका मेहता की शादी शनिवार को हो चुकी है। यह शादी बहुत ही खास थी क्योंकि इस शादी में बॉलीवुड सेलेब्स, कॉर्पोरेट घराने, क्रिकेट, राजनीति सभी क्षेत्रों के लोगों ने शिरकत की। इस पूरी शादी के दौरान कई ऐसे पल थे जो शायद ही कोई भूल सकता है। शाहरुख-रणबीर का डांस, मरुण 5 बैंड का गाना और उस पर श्लोका का रोमांटिक डांस, लेकिन एक पल ऐसा भी खास जब पूरी मीडिया हंस पड़ी। वह था जब शादी के बाद पहली बार आकाश अंबानी, श्लोका मेहता को लेकर मीडिया से  रूबरू करवाते हुए कहते हैं कि 'मेरी पत्नी से मिल लो'... 

शादी के बाद एक छोटी सी रिसेप्शन पार्टी रखी गई जिसमेंबॉलीवुड, राजनीति की कई बड़ी हस्तियां पहुंची थी। आकाश की मां नीता, शाहरुख खान, रणबीर कपूर जैसी बॉलीवुड हस्तियां, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला एवं अन्य झूमते नजर आए। शादी के बाद आकाश अंबानी पत्नी श्लोका मेहता के साथ फोटो क्लिक कराने पहुंचे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वो फोटोग्राफर्स और मीडियापर्सन्स से कह रहे है- 'मेरी पत्नी से मिल लो।।।' इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है। 

शादी में शामिल हुए अन्य मेहमानों में गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई, प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा एवं एन चंद्रशेखरण, बैंक ऑफ अमेरिका, सैमसंग एवं जे पी मॉर्गन के वैश्विक प्रधान कार्यकारी अधिकारियों के नाम शामिल थे। शादी के बाद पोस्ट वेडिंग सेलीब्रेशन में भी कई बड़ी हस्तियां नजर आईं। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा, प्रोड्यूसर विधू विनोद चोपड़ा, फराह खान, प्रसून जोशी, राज ठाकरे पत्नी शर्मिला ठाकरे के साथ और सुजैन खान अपने परिवार के साथ पार्टी में पहुंचे थे। 

पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर एवं उनकी पत्नी चेरी, संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की मून भी यहां नजर आए। बॉलीवुड का प्रतिनिधित्व रजनीकांत, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा एवं एश्वर्या राय बच्चन ने किया वहीं क्रिकेट जगत से युवराज सिंह, हार्दिक एवं क्रुणाल पांड्या ने मौजूदगी दर्ज कराई।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement