Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ड्रग्स मामले में गिरफ्तार एजाज खान को हुआ कोरोना, NCB अधिकारियों का भी होगा टेस्ट

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार एजाज खान को हुआ कोरोना, NCB अधिकारियों का भी होगा टेस्ट

एजाज खान को पिछले हफ्ते उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग केस में गिरफ्तार किया था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 05, 2021 11:26 IST
Ajaz Khan tested positive for COVID-19 shifted to hospital who was arrested by Narcotics Contro Bure
Image Source : TWITTER: @ANI ड्रग्स मामले में गिरफ्तार एजाज खान को हुआ कोरोना

अभिनेता एजाज खान कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि पिछले हफ्ते उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग केस में गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ करने वाले एनसीबी के सभी अधिकारियों का भी कोरोना टेस्ट हो रहा है। 

आपको बता दें कि एनसीबी ने मादक पदार्थ से जुड़े एक मामले में बॉलीवुड अभिनेता और बिग बॉस के पूर्व प्रतिभागी एजाज खान को गिरफ्तार कर लिया था। एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थों के तस्कर शादाब बटाटा से पूछताछ के दौरान खान का नाम सामने आया था। बटाटा को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद एनसीबी ने दक्षिण मुंबई में अपने कार्यालय में खान से पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया गया।

ड्रग केस: 8 घंटे पूछताछ के बाद NCB ने एक्टर एजाज खान को किया अरेस्ट

अधिकारी ने बताया कि अपराध में उनकी भूमिका की जांच करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। शहर की एक अदालत ने अभिनेता को तीन अप्रैल तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया। उन्होंने बताया कि एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एक दल ने इस मामले के संबंध में उपनगरीय इलाके अंधेरी और लोखंडवाला में छापे भी मारे। 

एनसीबी कार्यालय में प्रवेश करने से पहले मीडियाकर्मियों से बातचीत में खान ने कहा कि उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया है और वह खुद एजेंसी के अधिकारियों से मिलने आए हैं। अभिनेता ने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में काम किया है। 

(PTI इनपुट के साथ) 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement