Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. एक्टर एजाज़ खान की जमानत अर्जी खारिज, ड्रग्स मामले में NCB ने किया था गिरफ़्तार

एक्टर एजाज़ खान की जमानत अर्जी खारिज, ड्रग्स मामले में NCB ने किया था गिरफ़्तार

30 मार्च को एनसीबी ने एजाज के मुंबई स्थित घर पर छापेमारी में ड्रग्स मिली थी। जिसके बाद एक्टर को गिरफ्तार किया गया था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 06, 2021 13:08 IST
एक्टर एजाज़ खान की जमानत अर्जी खारिज, ड्रग्स मामले में NCB ने किया था गिरफ़्तार
Image Source : INSTAGRAM/IMAJAZKHAN एक्टर एजाज़ खान की जमानत अर्जी खारिज, ड्रग्स मामले में NCB ने किया था गिरफ़्तार 

मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट ने मंगलवार को विवादास्पद अभिनेता एजाज खान की जमानत अर्जी खारिज कर दी। मुंबई में एक ड्रग रैकेट में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा गिरफ्तारी के बाद अभिनेता ने जमानत के लिए आवेदन किया था। एजाज करीब तीन महीनों से जेल में बंद है। 

आपको बता दें कि एनसीबी ने मादक पदार्थ से जुड़े एक मामले में बॉलीवुड अभिनेता और बिग बॉस के पूर्व प्रतिभागी एजाज खान को गिरफ्तार कर लिया था। एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थों के तस्कर शादाब बटाटा से पूछताछ के दौरान खान का नाम सामने आया था। बटाटा को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद एनसीबी ने दक्षिण मुंबई में अपने कार्यालय में खान से पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया गया।

करण जौहर की अगली फिल्म होगी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', रणवीर-आलिया की जोड़ी आएगी नजर

अधिकारी ने बताया कि अपराध में उनकी भूमिका की जांच करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। शहर की एक अदालत ने अभिनेता को तीन अप्रैल तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया। उन्होंने बताया कि एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एक दल ने इस मामले के संबंध में उपनगरीय इलाके अंधेरी और लोखंडवाला में छापे भी मारे। 

एनसीबी कार्यालय में प्रवेश करने से पहले मीडियाकर्मियों से बातचीत में खान ने कहा कि उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया है और वह खुद एजेंसी के अधिकारियों से मिलने आए हैं। अभिनेता ने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में काम किया है।  गिरफ्तारी के एक हफ्ते बाद एजाज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

इनपुट भाषा

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement