Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. एस एस राजामौली की फिल्म RRR में नज़र आएंगे अजय देवगन

एस एस राजामौली की फिल्म RRR में नज़र आएंगे अजय देवगन

एक्टर अजय देवगन 'बाहुबली' के डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म RRR में गेस्ट रोल करते नज़र आएंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 11, 2019 21:47 IST
Ajay Devgn
Ajay Devgn

एक्टर अजय देवगन 'बाहुबली' के डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म RRR में गेस्ट रोल करते नज़र आएंगे। पीटीआई को अजय से जुड़े सूत्र ने बताया- ''वो कैमियो अपीयरेंस कर रहे हैं, यह एक दिलचस्प किरदार है। वो 'तानाजी' के बाद इसकी शूटिंग करेंगे।''

अजय और राजामौली का यह साथ में दूसरा प्रोजेक्ट है। इसके पहले अजय ने 2012 में आई राजामौली की तेलुगू ब्लॉकबस्टर फिल्म Eega के हिंदी वर्जन 'मक्खी' के लिए अपनी आवाज़ दी थी।

RRR भारतीय पीरिडय एक्शन फिल्म है, जिसकी कहानी राजामौली ने लिखी है और वो इसे डायरेक्ट भी कर रहे हैं। इसमें एनटी रामा राव जूनियर और राम चरण लीड रोल में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 300 करोड़ रुपये के बजट में बन रही है।

खबरों के मुताबिक, अजय को कमल हासन की 'इंडियन 2' भी ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने ये फिल्म करने से मना कर दिया था।

सूत्र ने कहा- ''उन्होंने दूसरी इंडस्ट्री में काम करने के बारे में नहीं सोचा है क्योंकि ये उनके लिए थोड़ा मुश्किल होगा। राजामौली की फिल्म में कैमियो होने की वजह से ही उन्होंने हां कहा है।''

आपको बता दें कि अजय फिलहाल 'टोटल धमाल' के प्रमोशन में लगे हुए हैं। फिल्म में उनके साथ माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, जावेद जाफरी, अरशद वारसी, रितेश देशमुख हैं।

'टोटल धमाल' 22 फरवरी को रिलीज़ होगी।

Also Read:

Gully Boy song Azadi: रणवीर सिंह ने भ्रष्टाचार, अन्याय से मांगी आज़ादी

रॉक ऑन' एक्टर पूरब कोहली दूसरी बार बने पिता, बेटे ने लिया जन्म

विक्की कौशल ने हरलीन सेठी संग रिश्ता किया कंफर्म

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement