Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अजय देवगन ने पहली बार नीरज पांडे के साथ मिलाया हाथ, अब बनने जा रहे हैं 'चाणक्य'

अजय देवगन ने पहली बार नीरज पांडे के साथ मिलाया हाथ, अब बनने जा रहे हैं 'चाणक्य'

अजय देवगन अब तक के अपने लंबे फिल्मी करियर में कई अलग-अलग तरह की भूमिकाओं में नजर आए हैं। उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से कहीं दर्शकों को हंसाया तो, कभी रुलाया भी हैं। लेकिन इस बार अजय एक अलग ही तरह की अंदाज में दिखाई देंगे, जिसे शायद इससे पहले भी फैंस ने नहीं देखा होगा।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 11, 2018 13:35 IST
Ajay
Ajay

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता अजय देवगन अब तक के अपने लंबे फिल्मी करियर में कई अलग-अलग तरह की भूमिकाओं में नजर आए हैं। उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से कहीं दर्शकों को हंसाया तो, कभी रुलाया भी हैं। लेकिन इस बार अजय एक अलग ही तरह की अंदाज में दिखाई देंगे, जिसे शायद इससे पहले भी फैंस ने नहीं देखा होगा। दरअसल हाल ही में खबर आई है कि अजय को अब प्रथम मौर्य सम्राट चंद्रगुप्त के राजसलाहकार और महान अर्थशास्त्री चाणक्य का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाली फिल्म ‘चाणक्य’ का निर्देशन फिल्मकार नीरज पांडे करने जा रहे हैं।

गौरतलब है कि इस फिल्म में पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब अजय देवगन और नीरज पांडे की जोड़ी किसी फिल्म के लिए साथ काम कर रही है। वहीं दूसरी और अजय का कहना है कि निर्देशक के साथ काम करने को लेकर वह बेहद उत्साहित हैं। अजय ने अपने एक बयान में कहा, “चाणक्य का किरदार निभाने के लिए मैं सच में बेहद आशान्वित हूं।“

उन्होंने आगे कहा, “मैंने बेहद करीब से नीरज पांडे के काम को देखा है और मैं जानता हूं कि नीरज इसकी कहानी बहुत स्पष्टता और पैशन के साथ दिखायेंगे।“ नीरज पांडे ने कहा ‘चाणक्य’ पर वह काफी समय से काम कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण रिलायंस एंटरटेनमेंट, फ्राइडे फिल्मवर्क्स और प्लान सी स्टूडियोज करेंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement