Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Raid Movie Trailer: 'गोलमाल' करने के बाद अब 'रेड' डालने निकल पड़े अजय देवगन

Raid Movie Trailer: 'गोलमाल' करने के बाद अब 'रेड' डालने निकल पड़े अजय देवगन

अजय देवगन अपनी अगली फिल्म 'रेड' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। मंगलवार को उनकी इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में अजय को एक बेखौफ इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभाते हुए देखा जाने वाला है।

Edited by: Bhavna Sahni
Published : February 06, 2018 17:14 IST
Ajay Devgn
Ajay Devgn

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन के शानदार अभिनय से सजी फिल्म 'गोलमाल अगेन' पिछले दिनों ही पर्दे पर रिलीज हुई है। अब वह अपनी अगली फिल्म 'रेड' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। मंगलवार को उनकी इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में अजय को एक बेखौफ इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभाते हुए देखा जाने वाला है। हाल ही में जारी किए गए इस ट्रेलर में अजय देवगन काफी दमदार अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। टी-सीरीज के बैनर तले बनी इस फिल्म में अजय के अलावा इलियाना डिक्रूज और सौरभ शुक्ला भी मुख्य किरदारों में दिखाई दे रहे हैं। जहां एक ओर फिल्म में इलियाना को अजय देवगन की पत्नी की भूमिका में देखा जा रहा है, वहीं सौरभ शुक्ला खलनायक का किरदार निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

मंगलवार की सुबह ही फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया है, जिसमें अजय एक बार फिर से एंग्री अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि उन्हें अपनी 7 साल की नौकरी में 49 बार ट्रांसफर मिल चुका है। लेकिन फिर भी वह ईमानदारी के सामने किसी बिजनेसमैन या बड़े से बड़े शख्स को नहीं आने देते, और वक्त आने पर उनके घर रेड डालने निकल पड़ते हैं। अजय की पत्नी का किरदार निभा रहीं इलियाना को हर वक्त यही डर लगा रहता है कि कहीं उनके पति की ईमानदारी उन्हीं के लिए परेशानी न बन जाए।

इसी बीच अजय जा पहुंचते हैं सौरभ शुक्ला के घर, जो फिल्म में एक ऐसे शख्स का किरदार निभा रगहे हैं जिसका दबदबा पूरे गांव के साथ-साथ सरकारी अफसरों पर भी है। ऐसे में जब अजय उनके घर रेड करने के लिए पहुंचते हैं तो पूरा गांव सौरभ शुक्ला के समर्थन में खड़ा दिखता है। इसके बाद से ही शुरु होती है अजय की जिंदगी की परेशानियां। गौरतलब है कि फिल्म 16 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement