कराची: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के अभिनय से सजी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘बादशाहो’ को दर्शकों के बीच मिली जुली प्रतिक्रिया हासिल हो रही है। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। यह फिल्म अब पाकिस्तान में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। दरअसल यह फिल्म पहले ईद के मौके पर पाक में की जानी थी लेकिन पाकिस्तानी फिल्मों के साथ टकराव को टालने के लिए इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई थी। अब यह फिल्म पाकिस्तान में कल प्रदर्शति होने वाली है।
बता दें कि ‘बादशाहो’ भारत में 1 सितबंर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। फिल्म उद्योग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी फिल्मकारों का वितरकों और प्रदर्शकों पर ईद के दौरान बड़े बजट वाली कोई भारतीय फिल्म प्रदर्शति नहीं करने का दबाव था। इस दौरान बड़े बजट वाली पाकिस्तानी फिल्में प्रदर्शति होती हैं। एक सूत्र ने बताया, “2 बड़ी पाकिस्तानी फिल्मों ‘पंजाब नहीं जाऊंगी’ और ‘ना मालूम अफराद 2’ से टकराव रोकने के लिए ‘बादशाहो’ को कोई स्क्रीन नहीं दी गई थी।“
उन्होंने बताया, “ईद पर ‘पंजाब नहीं जाऊंगी’ 1,200 पर्दों पर प्रदर्शति हुई जबकि ‘ना मालूम...’ 1,500 पर्दों पर प्रदर्शति हुई। गौरतलब है कि ‘बादशाहो’ में अजय देवगन के अलावा इमरान हाशमी, इलियाना डिक्रूज, ईशा गुप्ता, विद्युत जामवाल और संजय मिश्रा जैसे सितारे मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। (अबु सलेम से हुआ था इस अभिनेत्री को प्यार, आवाज पर ही हो गई थीं फिदा)