नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की तस्वीरें वायरल हो रही थीं, जिसमें उनके चेहरे पर चोट के निशान देखने को मिल रहे थे। इस तस्वीर के साथ अफवाह आई थी कि अजय देवगन का हेलीकॉप्टर महाबलेश्वर में क्रैश हो गया है जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। कुछ ने तो यहां तक कह दिया था कि इस हादसे में अजय देवगन की मौत हो गई है। लेकिन यह खबर एकदम गलत साबित हुई। अजय देवगन बिल्कुल ठीक हैं और अपनी अगली फिल्म की तैयारी भी कर रहे हैं।
अजय देवगन से पहले भी कई ऐसे अभिनेता हैं जिनके मौत की खबरें उड़ चुकी हैं। साल 2016 में खबर आई थी कि ऐश्वर्या राय के बोल्ड फोटोशूट की वजह से अमिताभ और जया बच्चन से उनकी अनबन हो गई और उन्होंने खुदकुशी कर ली। उसके बाद ऐश मनीष मल्होत्रा की एक पार्टी में नजर आईं और उनकी सुसाइड की खबरें अफवाह साबित हुईं।
साल 2012 में अभिनेता अमिताभ बच्चन की मौत की खबरें भी वायरल हुई थीं। कहा जा रहा था कि अमिताभ बच्चन की कार का एक्सीडेंट हो गया जिसमें उनकी जान चली गई। इस खबर को सुनने के बाद अमिताभ के फैंस काफी आहत हुए थे।
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान भी इस अफवाह से अछूते नहीं रहे हैं। पिछले साल एक यूरोपियन चैनल ने उनके प्लेन क्रैश में मारे जाने की खबर चलाई थी। जिसके बाद शाहरुख खान को खुद सामने आना पड़ा, और सफाई देनी पड़ी की वो बिल्कुल ठीक हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ की मौत की अफवाह भी उड़ चुकी है। साल 2013 में एक फेसबुक पेज ने कटरीना की मौत की खबर शेयर की थी। जिसके बाद उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा था। लेकिन कटरीना की टीम ने बयान जारी करके बताया कि एक्ट्रेस बिल्कुल ठीक हैं।
साल 2013 में माधुरी दीक्षित की मौत की खबरें भी उड़ी थीं। फेसबुक पर उनके सांत्वना की खबरें शेयर की जा रही थीं।
कुछ दिनों पहले ही हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री मुमताज की मौत की खबरें भी वायरल हुई थी। कहा जा रहा था कि दिल का दौरा पड़ने से मुमताज चल बसी हैं। इसके बाद उनकी बेटी तान्या सामने आईं और मां की सलामती की जानकारी दी। इसके बाद मुमताज भी एक वीडियो के जरिए सामने आईं और बताया कि वो बेटी के पास रोम में हैं और बिल्कुल ठीक हैं।
सबसे ज्यादा जिस अभिनेता की मौत की खबरें वायरल हुई हैं वो हैं दिलीप कुमार। ना जाने कितनी बार उनकी मौत की खबरें वायरल हुई हैं, हर बार उन्होंने सामने आकर ट्विटर पर सफाई दी, कि वो बिल्कुल ठीक हैं।
अभिनेता शरमन जोशी भी इस तरह की अफवाहों से अछूते नहीं रहे हैं। गायिका लता मंगेशकर की मौत की खबरें भी वायरल हो चुकी हैं। इस लिस्ट में फरीदा जलाल का नाम भी शामिल है।