मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता अजय देवगन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बादशाहो’ को लेकर खूब सुर्खियों बटोर रहे हैं। कुछ वक्त पहले ही फिल्म का टीजर जारी किया गया था और अब इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। इसमें दमदार एक्शन और बेहतरीन डायलॉगबाजी देखने को मिल रही हैं। इसके बाद से ही दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है। हाल ही में अजय देवगन ने कहा है कि उनकी लोकप्रियता उनके प्रशंसकों के प्रेम और सराहना के बल पर ही है और इसीलिए वह कोई फिल्म बनाने से पहले अपने प्रशंसकों की मांग और उनकी सलाह को ध्यान में रखते हैं।
हाल ही में बड़े बैनर की दो बहुप्रतीक्षित फिल्मों 'ट्यूबलाइट' और 'जब हैरी मेट सेजल' की असफलता को देखते हुए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अजय से जब पूछा गया कि अपनी आगामी फिल्म 'बादशाहो' को बनाते समय उन्होंने अपने प्रशंसकों को ध्यान में रखा? इस पर जवाब देते हुए अजय ने कहा, "मेरे खयाल से वही आपको स्टार बनाते हैं, इसलिए उनके मतों का सम्मान करना चाहिए। वे हमें बेहद प्रेम देते हैं और उन्हें पता है कि उन्हें आपसे क्या चाहिए। इसलिए मेरा मानना है कि उनके विचारों का सम्मान करना चाहिए।"
बता दें कि मिलन लुथरिया के निर्देशन में बनी ‘बादशाहों’ में अजय देवगन के अलावा इमरान हाशमी, इलियाना डिक्रूज, ईशा गुप्ता, विद्युत जामवाल और संजय मिश्रा मुख्य किरदार निभाते हुए नजर रहे हैं। फिल्म 1 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। (बर्थ डे को लेकर अमिताभ बच्चन के इस बड़े ऐलान से कई फैंस हों सकते हैं निराश)