दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राष्ट्र को संबोधित किया था। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू का पालन करें। इस कर्फ्यू में लोग सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर में ही रहें। पीएम मोदी के इस कदम का साथ देने के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज उनके साथ आ गए हैं। अक्षय कुमार, अजय देवगन, संजय दत्त सहित कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने ना सिर्फ पीएम मोदी की स्पीच की तारीफ कि बल्कि लोगों से अपील भी की वह जनता कर्फ्यू का पालन करें।
अक्षय कुमार ने ट्वीट किया- पीएम मोदी जी द्वारा एक उत्कृष्ट पहल ... इस रविवार, 22 मार्च को सुबह 7 से 9 बजे तक सभी जनता कर्फ्यू में शामिल हों और दुनिया को दिखाएं कि हम इसमें एक साथ हैं।
अजय देवगन ने लिखा- साथी भारतीयों को नमस्कार, कुछ समय पहले हमारे पीएम साब, मोदीजी, ने हम सभी से COVID-19 के विरोध में संकल्प और संयम दिखाने का अनुरोध किया। कृपया 22 मार्च को घर पर रहकर भी जनता कर्फ्यू का पालन करें। सुरक्षित रहें।
अनुपम खेर ने लिखा- “कठिन समय में समझदार आदमी रास्ता खोजता है और कायर बहाना।” बहुत बहुत धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी! आपके निर्णात्मक विचारो और फ़ैसलों के लिए। ऐसी आपदा के समय में ना केवल देश को बल्कि पूरे विश्व को आप जैसे नेता की सख़्त ज़रूरत है। हम सब मिलकर अपना कर्तव्य निभाएँगे।
आपको बता दें अभी तक कोरोना वायरस से दुनियाभर में 229,917 लोग संक्रमित हो चुके हैं। भारत में भी इसे 173 केस सामने आ गए हैं। साथ ही कोरोना वायरस की वजह से 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है।