Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. न्यासा और युग पर लगातार स्पॉटलाइट से परेशान हैं अजय देवगन, कही ये बात

न्यासा और युग पर लगातार स्पॉटलाइट से परेशान हैं अजय देवगन, कही ये बात

अजय जल्द ही  'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' और 'फुटबाल' जैसी फिल्मों में नज़र आएंगे।

Written by: IANS
Published : September 15, 2019 17:03 IST
Ajay Devgn with family
Ajay Devgn with family

नई दिल्ली: अजय देवगन (Ajay Devgn) पीछे मुड़कर देखने और भविष्य को लेकर बहुत कुछ सोचने पर भरोसा नहीं करते हैं। उन्हें वर्तमान में रहना पसंद है। अभिनेता का कहना है कि वह स्टारडम के बारे में भी परवाह नहीं करते हैं न ही सोचते हैं और इसी सोच से उन्हें वास्तविकता में रहने में मदद मिलती है।

दिवंगत वरिष्ठ एक्शन निर्देशक वीरू देवगन के बेटे, अजय ने 1991 में 'फूल और कांटे' से बॉलीवुड में प्रवेश किया। फिल्म हिट रही और अजय की आगे बढ़ने की शुरुआत इसी से हुई।

अजय ने आईएएनएस को बताया, "सौभाग्य से, मुझे अपने जीवन में कभी भी संघर्ष से नहीं गुजरना पड़ा। सारी चीजें सही से होती चली गईं। मैंने अपने अब तक के सफर से जो चीज सीखी, वह है कड़ी मेहनत।" इसके साथ ही अभिनेता ने बताया कि वह खुद को दूसरे से तुलना करने में भरोसा नहीं करते हैं और न ही उन्हें पीछे मुड़कर अतीत में देखना पसंद है, बल्कि वे आज की तरफ देखते हैं।

उनसे पूछे जाने पर कि वह अपने स्टारडम से खुद को कैसे अलग कर लेते हैं?

इस पर अभिनेता ने कहा, "मैं इसके बारे में नहीं सोचता हूं। मुझे इसकी परवाह नहीं है। मैं बाहर बहुत ज्यादा नहीं जाता हूं। मैं अपनी शक्ति का प्रदर्शन नहीं करता हूं। मुझे लगता है कि हम दोनों (काजोल और उन्हें) को इसकी परवाह नहीं है। हम अपनी जगह पर खुश हैं।"

हॉलीवुड स्टार बेन एफ्लेक का मानना है कि वह नहीं चाहते कि उनके बच्चे उनकी प्रसिद्धि की कीमत अदा करें। इस बात पर अजय भी उनसे सहमत हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि यह वास्तव में संभव नहीं हो पाता है।

दो बच्चों के पिता अजय ने कहा, "मैं उनसे सहमत हूं। लेकिन, क्या यह संभव है? मुझे नहीं पता कि ऐसा हो सकता है या नहीं।"

न्यासा और युग पर लगातार स्पॉटलाइट आपको परेशान करती है?

इस पर अभिनेता ने कहा, "यह मुझे काफी परेशान करता है। लेकिन मुझे लगता है कि बच्चे भी समझदार हैं कि अगर वे अपने माता-पिता से बहुत सारी सकारात्मक चीजें प्राप्त करते हैं, तो कुछ नकारात्मक भी होंगे।"

फिल्म जगत में 28 वर्षों तक काम करने के बाद और 100 से अधिक फिल्मों में काम करने के बाद अजय को कई प्रतिभाओं से पूर्ण एक स्टार के रूप में जाना जाता है। वह एक अभिनेता, निर्देशक, निर्माता हैं और वह गाना भी गा चुके हैं। ये सभी चीजें उनके स्टार स्टेटस को और भी दमदार बनाती है।

कुछ प्रशंसकों के लिए अजय बॉलीवुड के गंभीर अभिनेता हैं, जिन्होंने दो राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं। दूसरों के लिए वह शानदार एक्शन स्टार हैं। वहीं कुछ उन्हें कॉमेडी हीरो भी मानते हैं।

उनके फिल्मों के चयन ने उन्हें बाकियों से अलग बनाया है, जो हैं 'विजयपथ', 'दिलजले', 'गंगाजल', 'ओमकारा', 'दृश्यम', 'टोटल धमाल', 'दिलवाले', 'हम दिल दे चुके सनम', 'कंपनी', 'युवा', 'गोलमाल' व 'सिंघम' फ्रेंचाइजी, वहीं उन्हें आखिरी बार 'दे दे प्यार दे' में देखा गया था।

अब उन्हें आगामी पीरियड ड्रामा फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में देखा जाएगा, जिसमें काजोल भी हैं। इसके अलावा वह 'फुटबाल' में महान फुटबॉलर सैयद अब्दुल रहीम की कहानी को भी पर्दे पर जीवंत करेंगे।

Also Read:

आलिया भट्ट की इन फुटवियर की हो रही है चर्चा, कीमत जान उड़ जाएंगे होश 

बेटी सारा के ग्रेजुएशन डे पर सैफ-अमृता ने यूं किया था चीयर, थ्रोबैक वीडियो हुआ वायरल

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement