Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अजय देवगन ने चुपचाप अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर किए दान, 700 परिवारों को भेजा राशन

अजय देवगन ने चुपचाप अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर किए दान, 700 परिवारों को भेजा राशन

 मुंबई में स्थित एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बन चुका है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: June 01, 2020 12:26 IST
अजय देवगन ने संकट की घड़ी में किया दान- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM: @AJAYDEVGN अजय देवगन ने संकट की घड़ी में किया दान

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने कुछ दिनों पहले सभी से अपील की थी कि वे मुंबई में स्थित एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी के निवासियों के लिए दान करें, जो शहर में कोरोनावायरस महामारी का केंद्र बना हुआ है। अजय देवगन ने खुद 700 परिवारों की जिम्मेदारी ली। अब बताया जा रहा है कि उन्होंने धारावी के लिए अलग से बनाए गए नए अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर दान किए हैं। साथ ही कुछ परिवारों तक राशन भी पहुंचाया है।

फोटोग्राफर विरल भैयानी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, इसमें कैप्शन में लिखा है, 'हमारे एक्शन हीरो अजय देवगन ने चुपचाप धारावी में 200 बेड के नए अस्पताल के लिए ऑक्सीजन और वेंटिलेटर दान किया है। हम सभी जानते हैं कि ये स्लम एरिया अब कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बन चुका है। बीएमसी ने 15 दिनों में इस अस्पताल का निर्माण कराया। अजय ने धारावी के 700 परिवारों को राशन किट भी भेजा है।'

अजय ने ट्वीट किया था, "धारावी कोविड-19 का केंद्र बना हुआ है। कई नागरिक एमसीजीएम की मदद से दिन रात काम कर रहे हैं। कई एनजीओ की मदद से जरूरतमंद लोगों को राशन और हाइजीन किट्स उपलप्ध कराए जा रहे हैं। हम (एडीएफ) 700 परिवारों की मदद कर रहे हैं। मैं लोगों से विनती करता हूं कि आगे आए और डोनेट करें।"

गौरतलब है कि अक्षय कुमार, शाहरुख खान, सलमान खान और सोनू सूद सहित तमाम बॉलीवुड सितारे इस संकट की घड़ी में जरुरतमंदों की लगातार मदद कर रहे हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement