Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 32 सेकेंड के टीजर में अजय देवगन जीत ले गए फैंस का दिल, आज रिलीज होगा 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' का ट्रेलर

32 सेकेंड के टीजर में अजय देवगन जीत ले गए फैंस का दिल, आज रिलीज होगा 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' का ट्रेलर

'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' का टीजर रिलीज हो गया है। 32 सेकेंड के इस टीजर में अजय देवगन जबरदस्त डायल़ॉग बोलते नजर आ रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 12, 2021 8:27 IST
Bhuj The Pride of India
Image Source : INSTAGRAM/AJAYDEVGN Bhuj The Pride of India

एक्टिंग के अलावा अपनी डायलॉग डिलीवरी से लोगों को अपना फैन बनाने वाले दमदार अभिनेता अजय देवगन की आगामी फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' का टीजर रिलीज हो गया है। 32 सेकेंड के इस टीजर में अजय देवगन जबरदस्त डायल़ॉग बोलते नजर आ रहे हैं। ये डायलॉग उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

कंगना रनौत ने 'धाकड़' फिल्म का शेयर किया नया लुक, बुडापेस्ट में चल रही है शूटिंग

ये दमदार डायलॉग है- ''मेरे मरने का मातम मत करना..मैंने खुद ही शहादत चुनी है। मैं जीता हूं मरने के लिए, मेरा नाम है सिपाही!” इस टीजर में अजय देवगन के अलावा नोरा फतेही, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा नजर आ रही हैं। इस फिल्म के टीजर को देख कर कहा जा सकता है फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त होगा। इस फिल्म का ट्रेलर 12 जुलाई को रिलीज होगा।

फरहान अख्तर की 'तूफान' का नया गाना 'स्टार है तू' रिलीज, जबरदस्त दिखी मृणाल के साथ केमिस्ट्री

इस फिल्म के टीजर में अजय देवगन का लुक भी उनके फैंस को भा रहा है। 'भुज' फिल्म अभिषेक दुधैया द्वारा निर्देशित है और सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की कहानी दिखाई जाएगी। यह फिल्म इस साल 13 अगस्त को ओटीटी प्लेटफार्म हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इससे पहले अजय देवगन अभिषेक बच्चन के साथ बुल फिल्म में नजर आए थे। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement