Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कैमरे से नहीं डरते अजय-काजोल के बेटे युग, एयरपोर्ट पर दिखा मस्तीखोर अंदाज

कैमरे से नहीं डरते अजय-काजोल के बेटे युग, एयरपोर्ट पर दिखा मस्तीखोर अंदाज

सोशल मीडिया पर स्टार किड्स की तस्वीरें और वीडियो को वायरल होने में समय नहीं लगता। स्टार या उनके बच्चे जहां भी जाते हैं, कैमरापर्सन उन्हें फॉलो करने लगते हैं। हालांकि कुछ बच्चे इससे असहज भी महसूस करते हैं, लेकिन अजय देवगन और काजोल के बेटे युग देवगन के साथ ऐसा नहीं है

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 04, 2018 14:02 IST
jay devgn kajol son yug devgn
Ajay Devgn Kajol son Yug Devgn

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर स्टार किड्स की तस्वीरें और वीडियो को वायरल होने में समय नहीं लगता। स्टार या उनके बच्चे जहां भी जाते हैं, कैमरापर्सन उन्हें फॉलो करने लगते हैं। हालांकि कुछ बच्चे इससे असहज भी महसूस करते हैं, लेकिन अजय देवगन और काजोल के बेटे युग देवगन के साथ ऐसा नहीं है। युग कैमरा को देखकर छुपने की कोशिश नहीं करते। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पूरा देवगन परिवार एयरपोर्ट से बाहर निकल रहा है। कई कैमरापर्सन पूरे देवगन परिवार की तस्वीरें खींचने ऐर वीडियो बनाने में बिजी हैं, तभी युग कैमरे के सामने आकर अपनी जीभ बाहर निकालकर मस्ती भरे पोज देने लगते हैं।

येे भी पढ़ें-

‘पिया अलबेला’ की अभिनेत्री संगीता चौहान ने इस तरह दिया काजोल को सम्मान

उनकी यह हरकत देखकर काजोल और उनकी बेटी निसा हैरान हो जाते हैं और युग को ऐसा करने से रोकते हैं। हालांकि दोनों को युग की हरकत से हंसी भी आती है। इसके बाद काजोल सबको तस्वीरें खींचने से मना करती हैं।

आपको बता दें कि कई स्टार्स इस बात पर नाराजगी जता चुके हैं कि कैमरापर्सन उनके बच्चों को हर जगह फॉलो करते हैं। करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान सोशल मीडिया के फेवरेट किड हैं। वो जहां भी जाते हैं, वहां उनकी तस्वीरें खींचने के लिए कैमरापर्सन मौजूद रहते हैं। इस बात पर सैफ और करीना आपत्ति भी जता चुके हैं। दोनों ने कहा था कि हम चाहते हैं कि तैमूर का बचपन सामान्य बच्चों की तरह बीते। मीडिया को हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखना चाहिए।

शाहिद कपूर के घर जब मीशा ने जन्म लिया था, तब मीडिया उनकी एक तस्वीर के लिए बेकरार रहती थी। उस समय शाहिद ने भी आपत्ति जताते हुए कहा था कि छोटे बच्चों की आंखें बहुत नाजुक होती हैं, इसलिए तस्वीरें खींचते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि कैमरा की लाइट बच्चों की आंख पर ना पड़े। 

ये भी पढ़ें-

काजोल ने ली 'Incredibles 2' के परिवार में एंट्री, करेंगी ये काम

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail