Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अजय देवगन को हुई ऐसी बीमारी, पानी का गिलास उठाना भी हुआ मुश्किल

अजय देवगन को हुई ऐसी बीमारी, पानी का गिलास उठाना भी हुआ मुश्किल

अजय देवगन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'टोटल धमाल' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। लेकिन वहीं दूसरी ओर वह काफी परेशान भी हैं। लेकिन बात दें कि उनकी यह परेशानी किसी फिल्म या दूसरे प्रोजेक्ट्स के कारण नहीं बल्कि अपनी बीमारी की वजह से है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 01, 2018 9:19 IST
Ajay Devgn
Ajay Devgn

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता और फिल्मकार अजय देवगन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'टोटल धमाल' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। लेकिन वहीं दूसरी ओर वह काफी परेशान भी हैं। लेकिन बात दें कि उनकी यह परेशानी किसी फिल्म या दूसरे प्रोजेक्ट्स के कारण नहीं बल्कि अपनी बीमारी की वजह से है। हाल ही में आई खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि अजय इन दिनों अपनी कोहनी के दर्द से बहुत परेशान हैं। एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक वह टेनिस एल्बो नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं। इसकी वजह से उनके हाथ में इतना दर्द है कि वह अपने आप एक कप तक नहीं उठा पा रहे हैं।

हालांकि इतने दर्द के बावजूद उन्होंने अपनी फिल्मों की शूटिंग नहीं रोकी है और लगातार काम कर रहे हैं। इसकी एक वजह यह भी कही जा रही है कि फिल्म के प्रोड्यूसर्स बाकी सितारों के साथ डेट फिक्स कर चुके हैं। बाकी कलाकारों को कोई परेशानी न हो इसलिए अजय ने फिल्म की शूटिंग जारी रखने का फैसला लिया है। खबरों के अनुसार अजय के हाथ में इतना दर्द है कि उनके सह-कलाकार अनिल कपूर ने जर्मनी जाकर उन्हें इलाज करवाने की सलाह तक दे डाली।

गौरतलब है कि फिल्मकार इंद्र कुमार के निर्देशन में बन रही आगामी फिल्म 'टोटल धमाल' में अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी, रितेश देशमुख और जावेद जाफरी जैसे सितारे मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। 'धमाल' फ्रेजाइजी की यह फिल्म इसी साल 7 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement