'टोटल धमाल' से सभी को हंसाने वाले अजय देवगन(Ajay Devgn) अब एक बायोपिक में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 1971 में इंडो-पाक युद्ध के दौरान की कहानी है। 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' फिल्म में अजय देवगन स्काड्रन लीडर विजय कार्निक का रोल निभाने वाले हैं। जिन्हें 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भुज एयरपोर्ट का इनचार्ज बनाया गया था। उन्होंने इस युद्ध के दौरान अहम भूमिका निभाई थी। कार्निक, उनकी टीम और गांव की महिलाओं की मदद से नष्ट हो चुकी एयरफोर्स एयरस्ट्रिप को बनाया था। ऐसा गुजरात के भुज एयरपोर्ट पर हुआ था। इसे भारत का 'पर्ल हर्बर मूमेंट' भी कहा जाता है।
फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' को टी-सीरीज और सिलेक्ट मीडिया होल्डिंग एलएलपी प्रोडक्शन हाउस के तले बनेगी। फिल्म को अभिषेक दुधइया डायरेक्ट कर रहे हैं।
फिल्म के बारे में प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने डेली को बताया, यह साहसी कहानी आज की जनरेशन को पता होनी चाहिए क्योंकि अभी और आने वाली जनरेशन को सिपाहियों की बहादुरता की कहान पता होनी चाहिए। स्काड्रन लीडर विजय कार्निक की भारत की 1971 का युद्ध जीताने में अहम भूमिका रही है। इस रोल को निभाने के लिए अजय देवगन से बेहतर कौन हो सकता है? फिलहाल हम अजय के साथ दे दे प्यार दे और तानाजी जैसी फिल्मों पर काम कर रहे हैं। हमे खुशी है कि वह इस फिल्म को भी हमारे साथ करने के लिए तैयार हैं।
'दे दे प्यार दे', 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' के अलावा अजय देवगन एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' में भी नजर आने वाले हैं। वह इस फिल्म में आलिया भट्ट, राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगे।
बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।
Also Read:
संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में सलमान के साथ रोमांस करेंगी आलिया भट्ट
पीएम मोदी की बायोपिक की रिलीज डेट में बदलाव, अब इस तारीख को फिल्म होगी रिलीज