Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. तब्बू ने क्यों कहा इतने सालों में बिल्कुल नहीं बदले अजय देवगन!

तब्बू ने क्यों कहा इतने सालों में बिल्कुल नहीं बदले अजय देवगन!

 'दे दे प्यार दे' में तब्बू ने अजय देवगन की एक्स वाइफ मंजू का किरदार निभाया है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : May 08, 2019 14:21 IST
 दे दे प्यार दे
Image Source : INSTAGRAM  दे दे प्यार दे

मुंबई: नेशनल अवॉर्ड विजेता अभिनेत्री तब्बू को अजय देवगन के साथ काम करना पसंद है। उनके अनुसार अजय बॉलीवुड के सबसे ज्यादा भरोसेमंद कलाकारों में से एक हैं। तब्बू ने अजय देवगन के साथ काफी फिल्मों में काम किया है। इनमें 'विजयपथ', 'हकीकत', 'तक्षक', 'दृश्यम' और 'गोलमाल अगेन' जैसी फिल्में शामिल हैं। तब्बू ने कहा, "मैं अजय को सालों से जानती हूं, एक इंसान के तौर पर वह बिल्कुल भी नहीं बदले हैं जो कि किसी भी शख्स के बारे में बताने के लिए काफी है।"

फिल्म 'दे दे प्यार दे' में अजय के साथ फिर से पर्दे पर छाने को तैयार अभिनेत्री तब्बू ने कहा, "उनका करियर ग्राफ शानदार है, वह न सिर्फ एक अच्छे अभिनेता हैं, बल्कि अच्छे निर्माता और निर्देशक भी हैं। मैं हमेशा से उन्हें एक ऐसे इंसान के तौर पर जानती हूं, जिन पर अभिनेता बनने से पहले, फिल्मों का निर्देशन करने का जुनून सवार रहता है"

फिल्म 'दे दे प्यार दे' में तब्बू ने अजय की पूर्व पत्नी मंजू का किरदार निभाया है।

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

आनंद आहूजा ने पहली वेडिंग एनीवर्सरी पर सोनम कपूर के साथ जूतों की फोटोज की शेयर, देखें तस्वीरें

ऋतिक रोशन से हर हाल में टकराएगी कंगना की फिल्म, नहीं आगे खिसकेगी 'सुपर 30' की रिलीज डेट

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement