मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन पिछले लंबे वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'बादशाहो' को लेकर सुर्खियों बटोर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने राजस्थान में चल रही अपनी इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। अजय ने गुरुवार को ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "राजस्थान में शूटिंग पूरी। अलविदा नीला आसमान।" तस्वीर में राजस्थान के एक पुराने किले की दीवार और उसके साथ पृष्ठभूमि में नीला आसमान दिखाई दे रहा है।
- VIDEO: अक्षय का यह मार्शल आर्ट परफॉर्मेंस देख आपके भी उड़ा जाएंगे होश
- करण पर कंगना का पलटवार, कहा- अपनी बेटी को देना हर कार्ड
- VIDEO: सनी लियोन पर ट्वीट कर बुरे फंसे राम गोपाल वर्मा, दर्ज हुई FIR
मिलन लुथरिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक बार फिर अजय और इमरान हाशमी सात काम करते हुए दिखाई देंगे। इस फिल्म की कहानी आपातकाल की पृष्ठभूमि पर आधारित है। अजय और इमरान के अलावा इस फिल्म में इलियाना डिक्रूज, ईशा गुप्ता और विद्युत जामवाल भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के सह-निर्माता मिलन लूथरिया और भूषण कुमार हैं और इस फिल्म की पटकथा रजत अरोड़ा ने लिखी है। 70 के दशक में लगे आपातकाल पर आधारित यह एक थ्रिलर फिल्म है।
कुछ वक्त पहले मिलन लूथरिया ने बताया था कि, “यह एक ऐतिहासिक कथा पर आधारित फिल्म है। हम लोगों ने इसमें उस समय के कुछ तथ्यों का उपयोग किया है, उस समय की कई घटनाएं व उसकी विषय-वस्तु काफी असाधारण और रोमांचक थे। आपातकाल की कहानी को अगर फिल्म की विषय-वस्तु के तौर पर प्रस्तुत करते हैं तो इसमें एक्शन और थ्रिलर के लिए बहुत बड़ी पृष्ठभूमि मिल जाती है। हमने इस विषय पर काफी विस्तृत शोध किया है।“ फिल्म 1 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है।