Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कभी कॉमेडी कर हंसाया तो कभी आंखों से डराया, अजय देवगन की इन फिल्मों में उनका अलग किरदार नज़र आया

कभी कॉमेडी कर हंसाया तो कभी आंखों से डराया, अजय देवगन की इन फिल्मों में उनका अलग किरदार नज़र आया

अजय की 'भगत सिंह' फिल्म हो या फिर 'गंगाजल', 'सिंघम', 'ओमकारा' या राजनीति, वो ऐसी ही कई मूवीज में गंभीर रोल में नज़र आए। वहीं, 'बोल बच्चन', 'गोलमाल' और 'अंदाज अपना अपना' सहित कई ऐसी मूवीज भी दी, जहां दर्शक खूब हंसे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : November 22, 2021 14:56 IST
कभी कॉमेडी कर हंसाया...
Image Source : INSTA: AJAYDEVGN कभी कॉमेडी कर हंसाया तो कभी आंखों से डराया, अजय देवगन की इन फिल्मों में उनका अलग किरदार नज़र आया

Highlights

  • अजय देवगन को फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे हुए
  • अजय को अलग-अलग किरदारों में देखा गया

बॉलीवुड के दमदार अभिनेता अजय देवगन को आज फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे हो गए हैं। हिंदी सिनेमा में काम करते हुए उन्होंने अपने करियर में अलग-अलग तरह के किरदार निभाए। उन्होंने कॉमेडी कर दर्शकों को खूब हंसाया तो बिना कुछ बोले सिर्फ आंखों से ही डराया भी। अजय अपनी आंखों से ही बहुत कुछ कह देते हैं और उनकी इस अदा पर फैंस फिदा हैं।

दिलवाले

इस मूवी में अजय देवगन ने बेहद संजीदगी से अपना किरदार निभाया, जो फैंस को आज भी याद है। 1994 में रिलीज हुई इस मूवी के डायलॉग्स और गाने भी सुपरहिट थे। 

अजय देवगन

Image Source : SOCIAL MEDIA
अजय देवगन 

इश्क

इस फिल्म में अजय अपनी छवि से अलग रोमांटिक अंदाज में नज़र आए। काजोल संग उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया। फैंस को उनका ये अंदाज भी खूब भाया। 

इश्क फिल्म

Image Source : SOCIAL MEDIA
इश्क फिल्म 

जख्म

ये फिल्म अजय देवगन के करियर की हिट मूवी साबित हुई। उनकी पावरफुल एक्टिंग ने उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी दिलाया। 

जख्म फिल्म

Image Source : SOCIAL MEDIA
जख्म फिल्म 

प्यार तो होना ही था

इस मूवी में अजय के मूंछों वाले लुक ने फैंस को दीवाना बना दिया था। इस मूवी में उनकी शानदार और जानदार परफॉर्मेंस को आज भी याद किया जाता है। उन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस को हंसाया भी और इमोशनल भी किया। 

प्यार तो होना ही था

Image Source : SOCIAL MEDIA
प्यार तो होना ही था

अजय की 'भगत सिंह' फिल्म हो या फिर 'गंगाजल', 'सिंघम', 'ओमकारा' या राजनीति, वो ऐसी ही कई मूवीज में गंभीर रोल में नज़र आए। वहीं, 'बोल बच्चन', 'गोलमाल' और 'अंदाज अपना अपना' सहित कई ऐसी मूवीज भी दी, जहां दर्शक खूब हंसे।   

बॉलीवुड में 30 साल पूरे होने पर अक्षय ने अजय के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की और इमोशनल मैसेज भी लिखा। उन्होंने लिखा- 'मुझे याद है जब हम नए थे, मैं और तू साथ-साथ जुहू बीच के martial arts प्रैक्टिस करते थे और जब तुम्हारे पिताजी हमें ट्रेन करते थे। क्या दिन थे यार अजय। और इसी तरह 'फूल और कांटे के भी 30 साल पूरे हो गए। समय बीत गया, लेकिन दोस्ती रह गई।'

अजय ने भी अक्षय का रिप्लाई करते हुए इसी पोस्ट पर कमेंट किया- 'धन्यवाद अक्की, हमने एक लंबी पारी साझा की है। और, साथ में आपकी मौजूदगी के लिए मैं खुश और आभारी हूं।'

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement