नई दिल्ली: अजय देवगन की दृश्यम ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है और इसकी वजह से दो हफ्तों से अपना दबदबा बरकरार रखने वाली सलमान खान की बजरंगी भाईजान की रफ्तार अब धीमी पड़ गई है।
वेबसाइट koimoi की माने तो दृश्यम को देशभर से 30-40 प्रतीषत की ओपनिंग मिली है जिसको दखते हुए फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन करीब 10-12 करोड़ रुपए तय है।
फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने बताया कि दृश्यम 2365 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।
दृश्यम को फिल्म समीक्षकों से काफी तारीफें मिली है। फिल्म एक्शन मासाला नहीं है लेकिन अजय देवगन का नया अवतार लोगों कों अपनी तरफ खींच रहा है।
ये भी पढ़ें- Film review: थियेटर छोड़ने के बाद भी आपके जहन में रहेगी 'दृश्यम'
वहीं, बजरंगी भाईजान ने अपने दो हफ्तों के सफर में भारत से 272.2 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। और ये अब तीसरे हफ्ते में आ चुकी है। इस वीकेंड में उम्मीद है कि फिल्म आमिर खान की धूम 3 का रिकॉर्ड तोड़ देगी।
अगली स्लाईड में जानुए बजरंगी भाईजान के कलेक्शन के बारे में-