Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अजय देवगन और काजोल की बेटी का 18वां बर्थडे, दोनों ने यूं किया न्यासा को विश

अजय देवगन और काजोल की बेटी का 18वां बर्थडे, दोनों ने यूं किया न्यासा को विश

अजय ने न्यासा के साथ एक फोटो शेयर की है, जबकि काजोल ने बेटी को जन्म देने के वक्त की बैचेनी को बयां किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 20, 2021 14:21 IST
ajay devgn and kajol wishes daughter nysa on her birthday says happy adulthood
Image Source : INSTAGRAM: AJAY DEVGN/KAJOL अजय देवगन और काजोल की बेटी का 18वां बर्थडे, दोनों ने यूं किया न्यासा को विश 

बॉलीवुड स्टार्स अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बेटी को जन्मदिन की बधाई दी है। अजय ने न्यासा के साथ एक फोटो शेयर की है, जबकि काजोल ने बेटी को जन्म देने के वक्त की बैचेनी को बयां किया है।  

अजय ने बेटी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'हैप्पी बर्थडे प्यारी न्यासा। इस तरह के तनावपूर्ण समय में इस तरह की छोटी खुशियाँ ही एकमात्र 'ब्रेक' हैं। इसके अलावा, उन सभी के लिए प्रार्थना, जिन्हें उपचार की आवश्यकता है।'

अजय देवगन फिल्मों के बाद अब OTT पर मचाएंगे धमाल, डेब्यू वेब सीरीज #Rudra का फर्स्ट लुक आया सामने

वहीं, काजोल ने न्यासा की बचपन की फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'जब तुम पैदा हुई थी, तब मैं बहुत नर्वस थी। यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी परीक्षा थी और सभी आशंकाएं व डर पूरे साल चलती रहीं। जब तुम 10 साल की हुई, तब मुझे अहसास हुआ कि मैं कुछ समय के लिए टीचर थी, लेकिन कुछ वक्त के लिए स्टूडेंट भी थी, जो ज्यादातर चीजों को करने और उन्हें देखकर नए तरीकों को सीखता था।'

अभिनेत्री ने आगे लिखा- 'और आज हम यहां आ पहुंचे हैं। तुम वैसी हो, जैसी हम सभी महिलाएं कहती हैं कि इतनी ऊंची उड़ान भरनी चाहिए। किसी और के लिए अपनी चमक को खोना नहीं। मैं तुम्हारे साथ हूं। हैप्पी अडल्टहुड। आपके पास उपकरण हैं, इसलिए अपनी शक्तियों का उपयोग करें।' 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement