Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बढ़ी हुई दाढ़ी और मूंछों के साथ नजर आए अजय देवगन, पहले कभी नहीं दिखा उनका ये अंदाज़

बढ़ी हुई दाढ़ी और मूंछों के साथ नजर आए अजय देवगन, पहले कभी नहीं दिखा उनका ये अंदाज़

अजय देवगन की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह पेपरसॉल्ट बीयर्ड लुक में नजर आ रहे हैं। अजय देवगन की दाढ़ी पहले से बड़ी नजर आ रही है।  

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 08, 2021 18:43 IST
Ajay Devgn
Image Source : INSTAGRAM/AJAY DEVGN बढ़ी हुई दाढ़ी और मूंछों के साथ नजर आए अजय देवगन, पहले कभी नहीं दिखा उनका ये अंदाज़

बॉलीवुड के हैंडसम और स्टाइलिश एक्टर्स में से एक अजय देवगन का नाम स्टाइलिश एक्टर्स की लिस्ट में सबसे पहले की श्रेणियों में गिना जाता है। 90 के दशक में फिल्मों में काम करने वाले अजय देवगन आज भी लोगों का दिल अपनी स्टाइल और अपनी अपीरियंस से जीत लेते हैं। अभिनेता की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह पेपरसॉल्ट बीयर्ड लुक में नजर आ रहे हैं। अजय देवगन की दाढ़ी पहले से बड़ी नजर आ रही है।  

शायद अजय देवगन की इतनी बड़ी दाढ़ी पहले कभी नहीं रही, वह अपने नए प्रोजेक्ट की तैयारी में हैं और अपने लुक में बदलाव कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, वह अपनी अगली फिल्म थैंक गॉड के लिए उन्होंने ऐसा लुक चुना है। बतौर अभिनेता अजय देवगन अपने कैरेक्टर के साथ हमेशा ने न्याय करना चाहते हैं, और उनके मुताबिक वह अपने लुक को हमेशा अहमियत देते हैं।

फिल्म थैंक गॉड में अजय देवगन के साथ अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आने वाले हैं, फिल्म का निर्देशन इंदर कुमार की तरफ से किया जा रहा है।  निर्देशक कॉमेडी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। कुछ दिनों पहले ही अजय देवगन ने इंदर कुमार की फिल्म टोटल धमाल में काम किया था जो एक कॉमेडी फ़िल्म थी। 

 दर्शक अजय देवगन की अगली फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, यह फिल्म इस साल 13 अगस्त को ओटीटी प्लेटफार्म हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement