Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Cannes 2016: पर्पल लिपस्टिक के बाद अब कौन सा धमाका करेंगी ऐश

Cannes 2016: पर्पल लिपस्टिक के बाद अब कौन सा धमाका करेंगी ऐश

अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों 69वें कान्स फिल्म समारोह में अपनी अदाओं का जलवा दिखा रही हैं। वह 15 साल ये इस समारोह में शामिल हो रही हैं।

India TV Entertainment Desk
Updated : May 17, 2016 13:16 IST
aish
aish

मुंबई: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों 69वें कान्स फिल्म समारोह में अपनी अदाओं का जलवा दिखा रही हैं। वह 15 साल ये इस समारोह में शामिल हो रही हैं। उन्हें यहां अपने परिधानों और मेकअप के लिए कई बार सराहना हासिल हुई है लेकिन काफी बार उन्हें अपनी ड्रेस और मेकअप को लेकर आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है। हालांकि ऐश पर कभी इन कमेंट्स पर ध्यान देना जरूरी नहीं समझा।

इसे भी पढ़े:- पिंक ड्रेस से ऐश की खूबसूरती को लगे चार चांद, तो इस बात से उड़ा मजाक

अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या का कहना है कि उन्हें सजना-संवरना पसंद है, लेकिन उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि वह कभी रेड कार्पेट पर सफेद शर्ट और जीन्स में भी नजर आ सकती हैं। इस साल कान्स में लोरियल पेरिस की ब्रांड एम्बेसडर ऐश्वर्या सबसे पहले सुनहरे केप परिधान में नजर आई थीं। उसके बाद उन्होंने नईम खान की लाल डिजाइनर ड्रेस पहनी थी।

उसके बाद उन्होंने एली साब के डिजाइनर परिधान और फिर भारतीय डिजाइनर रोहित बल के डिजाइन किए परिधान में जलवा बिखेरा था। सबसे आखिर में वह बैंगनी रंग की लिपस्टिक लगाए बेहद ग्लैमरस अवतार में नजर आईं।

क्या उन पर किसी खास अंदाज में दिखने का दबाव होता है? इस सवाल पर उन्होंने कहा, "कान्स में 15 साल हो चुके हैं। मैं सबसे पहली बार यहां 'देवदास' के लिए आई थी। मैं जानती थी कि मैं ग्लैमर जगत में हमेशा रहूंगी। इसलिए सजना-संवरना जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं होती।" उन्होंने कहा, "मैं हर किसी से मजाक में कहती हूं कि एक दिन मैं सफेद शर्ट और जीन्स में रेड कार्पेट पर चलूंगी।"

पूर्व सौंदर्य की मलिका ऐश के लिए फैशन एक कला है। उन्होंने साथ ही कहा कि वह इसे गंभीरता से नहीं लेतीं। उन्होंने कहा, "करियर के लिए मैंने अभिनय को चुना और फैशन का मैं कला की तरह मजा उठाती हूं। मेरी अपनी एक जिंदगी है और एक परिवार है। मैं केवल इन्हीं पर ध्यान नहीं देती। इसलिए मुझे इनसे तनाव नहीं होता। मैं एक पेशेवर हूं।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement