Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘सरबजीत’ में ऐश्वर्या की एक्टिंग देख अमिताभ ने दी शाबासी

‘सरबजीत’ में ऐश्वर्या की एक्टिंग देख अमिताभ ने दी शाबासी

ऐश्वर्या राय के अभिनय से सजी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सरबजीत’ को दर्शकों से काफी सराहना हासिल हुई है। फिल्म में निभाए गए उनके किरदार को भी बहुत पसंद किया जा रहा है।

India TV Entertainment Desk
Published : May 24, 2016 19:51 IST
aish
aish

मुबंई: बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के अभिनय से सजी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सरबजीत’ को दर्शकों से काफी सराहना हासिल हुई है। फिल्म में निभाए गए उनके किरदार को भी बहुत पसंद किया जा रहा है। ऐश की फिल्म के प्रीमियर के दौरान उनकी परिवार साथ नजर आया था। फिल्म देखने के बाद ऐश्वर्या के परिवार ने फिल्म ‘सरबजीत’ में उनके प्रदर्शन पर जिस तरीके से प्रतिक्रिया जताई वह उसे लेकर खुश हैं।

इसे भी पढ़े:- इस फिल्म को देख अमिताभ भी रणदीप हुड्डा की तारीफ किए बिना न रह सके

VIDEO: 'सरबजीत' के प्रीमियर के दौरान कैमरे में कैद हुआ ऐश-अभिषेक का मनमुटाव

 ऐश्वर्या ने पाकिस्तान में मौत की सजा पाए भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की जीवनी पर आधारित इस फिल्म में सरबजीत की बहन दलबीर कौर का महत्वपूर्ण किरदार निभाया है। दलबीर ने अपने भाई की पाकिस्तान से रिहाई के लिए काफी लड़ाई लड़ी थी।  ऐश्वर्या ने ट्विटर पर सवाल..जवाब सत्र में कहा, “पा (अमिताभ बच्चन) ने अपनी बांह मेरे कंधों पर रखीं और कहा, अच्छा काम किया, बहुत अच्छा काम किया। वह अनमोल था। तो यही होता है परिवार...मेरे माता पिता, मेरा भाई खामोश थे और उनकी चुप्पी ने बहुत कुछ कह दिया।“

पति अभिषेक बच्चन के इस सवाल पर कि आपने इतनी भावुक फिल्म में कैसे इतनी सहजता से काम कर लिया जबकि जब आप घर आती थीं तब आपके चेहरे पर मुस्कान रहती थी? ऐश्वर्या ने इस संतुलन का श्रेय आराध्या को दिया।

एक प्रशंसक द्वारा यह पूछे जाने पर कि उन्हें एक अभिनेत्री बनना मुश्किल लगता है या मां, ऐश्वर्या ने कहा, “दोनों भूमिका में जब भी जरूरत होती है मैं अपना अधिकतम देने का प्रयास करती हूं लेकिन एक मां के तौर पर भूमिका मेरी प्राथमिकता होती है।“

फिल्म ‘सरबजीत’ का निर्देशन उमंग कुमार ने किया है। ऐश्वर्या के अलावा इसमें रणदीप हुडा और रिचा चड्डा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement